विराट कोहली ने अब पंत और कुलदीप के प्लेइंग 11 में होने या न होने पर किया खुलासा

Published - 04 Feb 2021, 12:12 PM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. विराट कोहली ने ऋषभ पंत को लेकर इसी बीच एक बड़ा बयान दिया है. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंचे टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत की बड़ी भूमिका रही है. उन्होंने ब्रिस्बेन के आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को ड्रॉ हुए मैच में जीत दिला दी थी. उनके प्रदर्शन को ही देखकर ये अंदाजा लगाया जा चुका था कि पंत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की प्लेइंग 11 का हिस्सा जरूर होंगे.

पहले टेस्ट से पहले विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली

इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसकी शुरूआत सुबह भारतीय समयानुसार साढ़े 9 बजे से होगी. इस मैच में भारतीय टीम की पूरी प्लेइंग इलेवन क्या होगी अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन विराट कोहली ने अपने दिए गए बयान की तरफ से कुछ खिलाड़ियों की जगह पहले टेस्ट की प्लेइंग 11 में पक्की कर दी है.

हाल ही में विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ऋषभ पंत और कुलदीप यादव को लेकर बड़ी बात कही है. हालांकि कल मैच होना है और फैंस ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि, टीम इंडिया की पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग 11 क्या होगी.

पहले टेस्ट में खेलेंगे ऋषभ पंत, कुलदीप पर सस्पेंस बरकरार

विराट कोहली

ईएसपीएन के मुताबिक विराट कोहली ने अपने बयान में स्पष्ट कर दिया है कि, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर और बल्लेबाज की भूमिका ऋषभ पंत ही निभाएंगे. जबकि कुलदीप यादव को लेकर उन्होंने यह बात भी साफ की है कि, वो इंग्लैंड के खिलाफ बनाई गई स्कीम योजना के अनुसार टीम का हिस्सा होंगे.

कोहली के इस बयान से संकेत मिल रहे हैं, कि पहले टेस्ट मैच का हिस्सा कुलदीप यादव हो सकते हैं. हालांकि उनके प्लेइंग 11 में शामिल होने को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. इसके साथ ही विराट कोहली ने भारतीय टीम की तारीफ भी की है.

विराट कोहली ने जो रूट को दी बधाई

विराट कोहली-pant

आगे टीम इंडिया के बारे में बात करते हुए कहा,

'हमारी टीम की पहचान ही वही है, जो हमने इतने सालो में बनाई है. हम हमेशा से ही जीतना चाहते हैं और ड्रा हमारा अंतिम विकल्प होता है. हमने मैच के साथ ही सीरीज जीतने का सिलसिला भी जारी रखा है. जब हम रिजल्ट देखते हैं तब यह अनुभव होता है कि, हमें किस तरह से खेलना चाहिए'.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आगे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की तारीफ करते हुए विराट कोहली ने कहा कि,

'जब हम उन्हें देखते हैं तो हम ऐसे खिलाड़ियों से प्रभावित होते हैं और जो रूट उनमें से एक हैं. 100 टेस्ट पूरे करने के लिए उन्हें ढेर साई बधाईयां'.

Tagged:

विराट कोहली ऋषभ पंत इंग्लैंड बनाम भारत कुलदीप यादव प्लेइंग 11