New Update
भारत के श्रीलंका दौरे (IND vs SL) का कारवां कोलंबो जाने वाला है। 28 जुलाई को तीन मुकाबलों की टी20 सीरज का तीसरा मैच खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों की तीन मैच की वनडे सीरीज में भिड़ंत होगी। कोलंबो का मैदान इन भिड़ंत की मेजबानी करेगा। लेकिन IND vs SL एकदिवसीय सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव होने वाला है। भारतीय खेमे में पांच धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है, जिससे गौतम गंभीर की ताकत पांच गुना बढ़ गई है।
IND vs SL: श्रीलंका दौरे के बीच हुई 5 खिलाड़ियों की टीम में एंट्री
- भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 30 जुलाई को पल्लेकेले का पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम इस भिड़ंत की मेजबानी करने वाला है।
- यह मैच जीतकर सूर्यकुमार यादव 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी। इसके बाद भारत का सामना श्रीलंका से तीन मैच की वनडे सीरीज में होगा। 2 अगस्त को पहला वनडे मैच खेला जाना है।
- हालांकि, इससे पहले भारतीय खेमे में चार खिलाड़ियों की एंट्री होने वाली है, जिससे टीम इंडिया की ताकत चार गुणी हो जाएगी। इन खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम को मजबूती प्रदान कर सकती है।
गौतम गंभीर की ताकत होगी 5 गुनी
- दरअसल, भारतीय चयनकर्ताओं ने IND vs SL वनडे सीरीज के लिए अलग टीम का ऐलान किया है। इसमें टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जबकि टी20 सीरीज के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव को नियुक्त किया गया था।
- कप्तान के साथ-साथ टीम में भी काफी बदलाव होने वाले हैं। रोहित शर्मा के अलावा चार और धाकड़ खिलाड़ियों की टीम में वापसी होगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा रहे कुलदीप यादव और विराट कोहली का वनडे सीरीज के लिए चयन हुआ है।
- केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है। केएल राहुल ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच जनवरी में इंग्लैंड के साथ हुई टेस्ट सीरीज में खेला था, जबकि श्रेयस अय्यर जनवरी 2025 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
IND vs SL: कप्तान हुए टीम से बाहर
- वहीं, अब रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव की टीम में वापसी गौतम गंभीर की ताकत को पांच गुना कर देगी।
- धमाकेदार प्रदर्शन कर यह पांचों खिलाड़ी दर्शकों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। मालूम हो कि टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को एकदिवसीय सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।
- इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा है, जिसके चलते उन्हें वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं, हर्षित राणा और रियान पराग का पहली बार वनडे टीम में चयन हुआ है।
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कभी ड्रॉप नहीं होगा ये खिलाड़ी, मानते हैं विराट कोहली के दर्जे का खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. स्टीव स्मिथ ने मचाया कोहराम, अमेरिकी लीग के फाइनल में मात्र 13 गेंदों पर जड़े 64 रन