वानखेड़े में उतरते ही सचिन तेंदुलकर को गले लगाने दौड़े विराट, फिर कर लिया KISS, वायरल VIDEO ने जीता दिल

Published - 10 May 2023, 03:28 PM

वानखेड़े में उतरते ही सचिन तेंदुलकर को गले लगाने दौड़े विराट, फिर कर लिया KISS, वायरल VIDEO ने जीता दि...

MI VS RCB: आईपीएल 2023 का 54वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह ग्रैंड मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए आरसीबी की टीम मैदान में पहुंच चुकी है और पिच का जायजा ले रही है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरफ फैल रहा हैं। जिसमे क्रिकेट के दो महान खिलाड़ी आमने सामने बातचित करते दिख रहे हैं। रनों का अम्बार लगाने वाले दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं।

एक दूसरे हसी मजाक करते दिखे विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

आरसीबी के आगामी मैच से पहले टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने आदर्श और मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों महानायक मस्ती करते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में सकता हैं कोहली और सचिन एक-दूसरे का हाथ थामे और एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। उसके बाद इस वीडियो में किंग कोहली सचिन के कान में कुछ कहते नजर आ रहे हैं।

उसके बाद दोनों भारतीय खिलाड़ी कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि भारत के इन दिग्गज बल्लेबाजों ने रनों की बरसात कर 59679 रन बनाए हैं। दोनों ने मिलकर 175 शतक लगाए हैं। सचिन ने अबतक 100 शतक लगाए हैं, जबकि विराट कोहली ने 75 शतक जड़े हैं।

यहां देखें वीडियो

पिछली हार का बदला लेने उतरेगी मुंबई इंडियंस

गौरतलब हो कि आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए अपने अभियान की शुरुआत की थी। जिसमें आरसीबी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। आगामी मैच में रोहित शर्मा की पलटन बैंगलोर को घर में हराकर पिछले मैच की हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी.

दूसरी तरफ विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीजन में 10 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 46.56 की औसत और 135.16 की स्ट्राइक रेट से 419 रन बनाए हैं। साथ ही कोहली ने छह अर्धशतक लगाने का शानदार प्रदर्शन किया है।