नोवाक जोकोविच ने ट्वीट कर बढ़ाया विराट का हौंसला, पीटरसन के पोस्ट पर किया दिल छू लेने वाला रिएक्ट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
नोवाक जोकोविच ने ट्वीट कर बढ़ाया विराट का हौंसला, पीटरसन के पोस्ट पर किया दिल छू लेने वाला रिएक्ट

Virat Kohli अपनी खराब फॉर्म की वजह से आए दिन आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। ट्रोलर्स विराट को ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। टीम इंडिया के चयनकर्ता भी आलोचकों के निशाने पर हैं। जहां एक तरफ हर कोई विराट कोहली की आलोचना कर रहा है, वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली का हौंसला बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम के सपोर्ट करने के बाद दिग्गज केविन पीटरसन भी विराट का सपोर्ट करते हुए नजर आए।

Virat Kohli के सपोर्ट में उतरे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान

viratkohli

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली को सपोर्ट करते हुए एक खास ट्वीट पोस्ट किया था। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन, विराट को सपोर्ट करने के लिए आगे आए और उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर किया। केविन ने विराट को सपोर्ट करते हुए ट्वीट पर लिखा,

"आपने क्रिकेट में जो किया है, लोग उसके सपने ही देख सकते हैं। दोस्त आपका करियर ऐसा रहा है कि सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को भी लगता होगा कि काश वो ये कर पाते। गर्व महसूस करो और जिंदगी का मजा लो। आप जल्द वापसी करोगे।"

https://twitter.com/kp24/status/1548246183495077897?s=21&t=PzmuZO1uJ5dETPKtzbDQUw

केविन का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। पीटर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। उनके इस पोस्ट पर टेनिस जगत के दिग्गज और हाल में अपना सातवां विम्बलडन खिताब जीतने वाले सर्बिया नोवाक जोकोविच ने भी प्रतिक्रिया दी है। नोवाक ने विराट को सपोर्ट करते हुए लिखा,

'यह वक्त भी गुजर जाएगा। मजबूत रहो। #ViratKohli।' इसके बाद कोहली ने बाबर के ट्वीट का जवाब देते लिखा था, 'धन्यवाद। यूं ही चमकते रहो और आगे बढ़ते रहो। ऑल द बेस्ट।'

Virat Kohli के लिए बाबर ने भी किया था ट्वीट

Babar Azam and Virat Kohli

कुछ दिनो पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म बे भी विराट कोहली (Virat Kohli) को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया था।विराट कोहली को तीनो फ़ोर्मेट में शतक जड़े हुए तीन साल होने वाले हैं। फ़ैन्स लम्बे समय से विराट के 71वें शतक का इंतज़ार कर रहे हैं। इंग्लैंड दौरे में भी विराट का बल्ला शांत नज़र आया। उम्मीद है कि विराट लम्बी पारी खेल फ़ेंस के इस इंतज़ार को जल्द ख़त्म करें।

Virat Kohli bcci indian cricket team kevin pietersen