विराट कोहली को लेकर अचानक बदल गए कपिल देव के सुर, ट्रोल करने के बाद अब 'रन मशीन' की तारीफ में पढ़े कसीदे

Published - 31 Aug 2022, 12:18 PM

Kapil Dev-Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पुराने अवतार की झलकियां दिखाते हुए 35 रन की एक शानदार पारी खेली थी. जिसके चलते अब कयास लगाए जा रहे हैं कि किंग कोहली जल्द ही अपनी पुरानी फॉर्म में नज़र आएंगे. इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर कपिल देव ने भी कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Virat Kohli की फॉर्म को लेकर बोले कपिल देव

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर कपिल देव ने टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि कोहली पिछले काफी समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. वह पिच पर एक-एक रन के लिए संघर्ष कर रहे थे. हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ वह अच्छी लय में नज़र आए. ऐसे में कपिल देव ANI से बातचीत करते हुए कोहली की फॉर्म के संदर्भ में कहा कि,

"उन्हें वापस फॉर्म में आते देखकर अच्छा लगा. मैंने कुछ शॉट्स देखे जहां उन्होंने वास्तव में प्रभाव डाला. मैं बस इतना चाहता हूं कि वह इसके बारे में और अधिक सुनिश्चित हो. पहले ओवर में वह भाग्यशाली रहे जब उन्हें आउट किया गया. मुझे उनका रवैया पसंद है, ना केवल आज से बल्कि पिछले दस सालों से. यह उन्हें किसी और से बड़ा खिलाड़ी बनाता है."

"बस एक बड़ी पारी का इंतजार है"

Virat Kohli

63 वर्षीय कपिल देव ने आगे अपने बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि विराट कोहली को फॉर्म में वापसी आने के लिए बस एक बड़ी पारी लगेगी. जोकि कपिल को उम्मीद है कि जल्दी आएगी. कपिल देव ने कहा,

"यह किसी भी चीज़ से बहुत बड़ा है. किसी भी खिलाड़ी को हर मैच में रन नहीं मिलेंगे. किसी भी खिलाड़ी को हर मैच में जीरो नहीं मिलेगा. मुझे लगता है कि उनकी क्षमता, उनकी प्रतिभा से उन्हें फॉर्म में वापस आने में इतना समय नहीं लगना चाहिए. बस एक बड़ी पारी का इंतजार है. वह जल्दी ही आएगी. "

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अपना 100वां T20I मैच खेला था. बहरहाल, हांग कांग के खिलाफ बुधवार को भी कोहली से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india Asia Cup 2022 kapil dev