शतक के बाद विराट कोहली ने ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, नंबर-1 बनने के लिए अब चाहिए सिर्फ इतने अंक, जडेजा-अश्विन का जलवा बरकरार

author-image
Lokesh Sharma
New Update
ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बनने के करीब पहुंचे Virat Kohli, तो अश्विन -जडेजा ने फिर बिखेरा जलवा

ICC Test Ranking: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर की शानदार फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी मुकाबले में दमदार शतक ठोक कर टीम इंडिया को मुकाबले में वापसी कराई थी। उनका यह शतक लगभग 1205 दिन के लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में आया था। कोहली का यह इंटरनेशनल करियर का 75वां और टेस्ट करियर का 28वां शतक है। इसी बीच आईसीसी (ICC Test Ranking) की ताजा टेस्ट रैकिंग जारी की जा चुकी है। इस रैंकिंग में विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने 8 पायदान की लंबी छलांग लगाई है।

Virat Kohli ने लगाई टेस्ट रैकिंग में ऊंची छलांग

Virat Kohli replicates Gavaskar's surreal feat, ends 1205-day Test century wait | Cricket - Hindustan Times

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में एक शतक जड़कर हाहाकार मचा दिया है। उनका यह शतक काफी लंबे समय के बाद आया था। आईसीसी की ताजा रैकिंह में विराट कोहली को 8 पायदान का काफी बड़ा फायदा हुआ है। कोहली की 186 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत उन्हें 54 रैटिंग का फायदा पहुंचा है। वह कुल 704 रैटिंग पोइंट्स के साथ रैकिंग में 13वें स्थान पर आ गए है।

वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नौवे, कप्तान रोहित शर्मा 10वें और कंगारू टीम के बेहतरीन बल्लेबाज कैमरोन ग्रीन को भी इस रैकिंग में फायदा हुआ। उनके बेहतरीन शतक की वजह से वह 11 पायदान के फायदे के साथ 26वें नंबर आ गए है। वहीं पहले पायदान पर मार्नस लाबुशेन और दूसरे पर  स्टीव स्मिथ बरकरार है।

अश्विन-जडेजा ने एकबार फिर बिखेरा जलवा

Ashwin-Jadeja, a fabulous pair in sight of a record Test haul, Ashwin-Jadeja, a fabulous pair in sight of a record Test haul, indian cricket, jadeja and ashwin

भारतीय टीम के हरफनौमौला खिलाड़ी आर अश्विन और जडेजा को भी इस सीरीज काफी फायदा पहुंचा है। अश्विन ने इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 17.28 की शानदार औसत से कुल 25 विकेट चटकाए है। वह आईसीसी की टेस्ट रैकिंग में पहले स्थान पर काबिज है।

वह वह इस खिताब को इग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दूसरे स्थान पर खिसक गए है। इस सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए उन्हें 10 रैटिंग पोइंट्स का मुजाफा हुआ है। इसके अलावा जडेजा 9वे और श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट लेने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी 12वें स्थान पर आ गए है।

ऑलराउंडर में बरकरार जडेजा की बादशाहत

ICC Test Rankings में जड्डू क बादशाहत बरकरार, तो पुजारा ने लगाई लंबी छलांग

भारतीय टीम के हरफन मौला खिलाड़ी अक्षर पटेल ने 4 टेस्ट मैचो में धमाकेदार बल्लेबाजी की है उन्होंने 3 अर्धशतक भी ठोके है। जिसके बूते उन्होंने श्रृंखला में कुल 264 रन बनाए है। वह आईसीसी की ऑलराउंडर रैकिंग में 44वें स्थान पर आ गए है। वहीं नंबर-1 स्पॉट रविंद्र जडेजा पहले से ही काबिज है। वहीं इसके अलावा गेंदबाज अश्विन भी यहा दूसरे पायदान पर राज कर रहे है।

 यह भी पढ़ेंना कोई इंजरी, ना ही फिटनेस की कोई दिक्कत, इस बड़ी वजह के चलते पहले ODI से बाहर हुए रोहित शर्मा, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Virat Kohli team india r ashwin ravindra jadeja ICC Test Ranking