आईपीएल 2021 का आगाज यूएई में होने के लिए तैयार है। जिसका पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच खेला जाएगा। वैसे सिर्फ यही नहीं बल्कि सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के साथ जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी शनिवार को अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ गए।
ऐसे में आरसीबी टीम के नेट सेशन में हिस्सा लेने जब विराट कोहली पहुंचे तो टीम के ही दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने जैसे ही अपने करीबी दोस्त विराट को देखा तो गले से लगा लिया। आरसीबी ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।
टीम के बाहर और अंदर साझेदारियों के लिए जाने जाते हैं Virat Kohli
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण के लिए लंदन से चार्टर्ड प्लेन के जरिए 12 सितंबर को यूएई पहुंच चुके हैं। इसके बाद यह दोनों खिलाड़ी छह दिनों तक क्वारंटीन भी रहे हैं।
बता दें कि अब इन दोनों खिलाड़ियों का क्वारंटीन पूरा हो चुका है, जिसके बाद वो टीम से जुड़ गए हैं। यह भी जान लीजिए कि कप्तान विराट कोहली और मध्यक्रम के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स की दोस्ती मैदान और मैदान के बाहर सभी को नजर आती है। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कई सालों से आईपीएल में बेहतरीन साझेदारियां हो चुकी हैं।
मैदान पर पहुंचते ही डिविलियर्स ने लगाया Virat Kohli को गले
View this post on InstagramA post shared by Royal Challengers Bangalore (@royalchallengersbangalore)
Virat Kohli इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलने के बाद आरसीबी के कप्तान के रूप में वो यूएई पहुंच चुके हैं। जिसके बाद वो मैदान पर अभ्यास करने पहुंचे। वहां पहुंचने पर एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को गले लगा लिया। इन दोनों के भरत मिलाप का वीडियो आरसीबी ने शेयर किया है, साथ ही उसमें कैप्शन लिखा कि " विराट कोहली क्वारंटीन पूरा करने के बाद आरसीबी टीम से जुड़ गए. टीम के कैंप में खुशी का माहौल क्योंकि कोहली, सिराज और कुछ हमारे विदेशी खिलाड़ी नेट सेशन में शामिल हुए।"
Virat Kohli इस वीडियो में हालांकि बता रहे हैं कि वह पहले ही एबी से मिल लिए थे लेकिन वीडियो अब बनाया गया है। सिराज ने वीडियो में कहा, "सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. यह टीम के लिए अच्छा है कि ग्लेन मैक्सवेल कोहली भाई और डिविलियर्स सर, सभी अच्छी फॉर्म में हैं।"