VIDEO: विराट कोहली ने दूसरे दिन फिर खेल भावना को लेकर बटोरी चर्चा, जो रूट दी दोहरे शतक की बधाई

Published - 06 Feb 2021, 04:20 PM

खिलाड़ी

भारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली और जो रूट की टीम का आमना सामना हुआ है. खेल का दूसरे दिन के दूसरे सेशन में इंग्लैंड की टीम का पलड़ा सुबह से ही भारी रहा. लंच ब्रेक तक भारतीय टीम को एक भी विकेट नहीं मिले थे. जबकि एक बार फिर रूट दोहरा शतक जड़ने में कामयाब रहे. हालांकि 218 रन बनाकर शाहबाज नदीम की गेंद पर वो आउट हो गए.

सोशल मीडिया पर छाए विराट कोहली

विराट कोहली

टीम इंडिया से पहले जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ भी दोहरा शतक जड़ा था. इसके बाद अब भारत के खिलाफ भी वो उसी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. लेकिन इस मैच में विरोधी टीम के शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी सोशल मीडिया पर विराट समेत कई भारतीय क्रिकेटर्स छाए हुए हैं.

दो दिन के खेल में कई ऐसे वाक्या देखने को मिल चुके हैं, जिसकी तारीफ करने से फैंस को खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. हालांकि जो रूट की शतकीय पारी भले ही जले पर नमक छिड़कने का काम करे लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी सोशल मीडिया पर अपने खेल भावना को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं.

खेल भावना के चलते विराट कोहली की हो रही तारीफ

विराट कोहली-रूट

दरअसल टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म होने से पहले एक शानदार नजारा देखने को मिला था. जिसकी तारीफ आईसीसी से लेकर ईएसपीएन ने भी की. 87वें ओवर के दौरान आर अश्विन की गेंद का सामना जो रूट कर रहे थे, और इस दौरान ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एक करारा छक्का जड़ा, तभी उनके पैर में ऐंठन महसूस हुई.

पैर में खिंचाव होने के बाद रूट ने फिजियो की ओर इशारा किया, लेकिन इस दौरान विराट कोहली फिजियो से पहले रूट के पास पहुंचे और खेल भावना को ऊपर रखके हुए उन्होंने उनका दाहिना पैर पकड़कर स्ट्रेचिंग शुरू कर दी. जिसकी तारीफ चारो तरफ हुई.

जो रूट को विराट कोहली ने दी दोहरे शतक की बधाई

विराट कोहली

दिलचस्प बात तो यह है कि खेल के दूसरे दिन दूसरे सेशन में भी भारतीय कप्तान खेल भावना को ऊपर रखते हुए फिर से ऐसा ही कुछ करते देखे गए. रूट का दोहरा शतक भले ही टीम इंडिया की जीत में खलल डाले. लेकिन जब नदीम की गेंद पर उनका विकेट गिरा, तो कोहली सबसे पहले रूट के पास पहुंचे.

विराट कोहली जो रूट के पवेलियन लौटने से पहले उनके पास पहुंचे और उनकी पीठ को थपथपाते हुए दोहरे शतक की शुभकामनाएं दी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे विराट रूट को शाबाशी दे रहे हैं.

Tagged:

विराट कोहली इंग्लैंड बनाम भारत जो रूट