Virat Kohli: मौजूदा समय में क्रिकेट का श्रेष्ठ फॉर्मेट माना जाने वाला टेस्ट क्रिकेट का रोमांच क्रिकेट फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. भारतीय टीम जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुँची है. इस बीच ICC द्वारा टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Ranking) जारी की गई है जिसमें किंग कोहली यानी विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय बाद लंबी छलांग लगाई है.
टॉप 10 में पहुँचे Virat Kohli
हाल में ICC द्वारा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC Test Ranking) जारी की गई है. हालिया रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में 38 और 76 की पारी खेलने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) को फायदा हुआ है. विराट को 4 पायदान की छलांग लगाते हुए 761 अंकों के साथ 9 वें स्थान पर पहुँच गए हैं. टॉप 10 में भारत के वे एकमात्र बल्लेबाज हैं.
इन बल्लेबाजों को फायदा तो इन्हें नुकसान
आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैेंकिंग (ICC Test Ranking) में जिन बल्लेबाजों को फायदा हुआ है उनमें सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) ही नहीं हैं. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को 3 पायदान, ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन को 1 स्थान और इंग्लैंड के हैरी ब्रुक को 1 स्थान का फायदा हुआ है.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा को 1, पाकिस्तान के बाबर आजम को 1 स्थान का घाटा हुआ है. सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा को हुआ है. सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे रोहित को 4 स्थान का घाटा हुआ है और टॉप 10 से बाहर हो गए हैं. 719 अंक के साथ वे 14 वें नंबर पर हैं.
टॉप 10 बल्लेबाजों पर एक नजर
ICC द्वारा जारी टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग (ICC Test Ranking) में 864 अंक के साथ न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पहले, 859 अंक के साथ इंग्लैंड के जो रुट दूसरे, 820 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तीसरे, 786 अंक के साथ न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल चौथे, 785 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा पांचवें, 782 अंक के के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम छठे, 777 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन सातवें, 773 अंक के साथ इंग्लैंड के हैरी ब्रुक आठवें, 761 अंक के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) नौंवे और 754 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड 10 वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, सूर्यकुमार यादव ने अचानक लिया संन्यास का फैसला, अब नहीं खेलेंगे क्रिकेट
ये भी पढ़ें- प्रैक्टिस सेशन में जसप्रीत बुमराह पर चढ़ा इस दिग्गज का भूत, गेंदबाजी देख अश्विन के छूटे पसीने, वायरल हुई तस्वीरें