वर्ल्ड कप के बीच विराट कोहली को मिली बड़ी खुशखबरी, जो सपने में भी नहीं सोचा था, हासिल कर ली वो बड़ी उपलब्धि

Published - 25 Oct 2023, 06:48 AM

virat kohli is the only asian athlete in the top 10 for most searched on google in 2023

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस समय धमाल मचा रहे हैं. वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक पांच मैच खेले हैं. इन सभी पांच मैचों में टीम ने जीत हासिल की है. इन पांचों ने किंग कोहली के बल्ले से जमकर रन निकाले हैं, जिसे देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं. इसी बीच कोहली के फैंस के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.

Virat Kohli ने हासिल की ये खास उपलब्धि

Virat Kohli

मालूम हो कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं. वह दुनिया भर के लोगों के दिलों पर राज करते हैं. क्रिकेट और अपने खेल के प्रति अपने पूर्व समर्पण के कारण उन्होंने कई क्रिकेटरों के रिकॉर्ड तोड़े हैं और कई रिकॉर्ड कि बराबरी है. अब किंग कोहली के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. दरअसल, कोहली एशिया में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

कोहली दुनिया में पांचवें स्थान पर मौजूद

Virat Kohli

लाइव मिनट के मुताबिक, 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉप 10 में विराट कोहली एकमात्र एशियाई एथलीट हैं. यानी इस साल विराट को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. अगर एशिया के अलावा पूरी दुनिया की बात करें तो विराट पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर हैं. आपको बता दें कि इस लिस्ट में फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पहले नंबर पर हैं. रोनाल्डो दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी हैं.

विराट कोहली को इतनी बार किया गया सर्च

जानकारी के लिए बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गूगल पर 199.4 मिलियन बार सर्च किया गया. दूसरे स्थान पर ब्राजीलियाई फुटबॉलर नेमार जूनियर हैं, जिन्हें 140.0 मिलियन बार सर्च किया गया. तीसरे स्थान पर लियोनेल मेस्सी (104.4 मिलियन) और चौथे स्थान पर अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स (72.1 मिलियन) हैं. पांचवें नंबर पर भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली हैं, जिन्हें 689 मिलियन बार सर्च किया गया. इसी से भारतीय खिलाड़ी की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ बने कप्तान और वीवी एस लक्ष्मण को मिली बड़ी जिम्मेदारी ,साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 सदस्यीय बी टीम का ऐलान

Tagged:

Virat Kohli team india ODI World Cup 2023
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर