virat-kohli-is-the-most-popular-player-with-7-5-million-social-media-mention-in-ipl-2024

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की एंट्री टी20 विश्व कप 2024 में हो चुकी है. किंग कोहली को भारतीय फैंस ही नहीं विश्व भर से उनके चाहने वाले मैदान पर उन्हें लाइव खेलते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि, IPL 2024 में अपनी चमक बिखरने वाले कोहली आयरलैंड के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए.

विराट के आयरलैंड के खिलाफ बड़ी पारी खेलने का पूरा मौका था. लेकिन, वह न्यूयॉर्क की पिच के मिजाज के पढ़ने में पूरी तरह से असफल रहे और 1 रन बना कर सस्ते में आउट गए. उसके बावजूद भी इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है वह इस मामले में नंबर-1 पर बने हुए हैं. उन्होंने एक नई बादशाहत कायम की है.

आईपीएल 2024 में Virat Kohli ने बिखेरी अपनी चमक

  • IPL 2024 का 17वां सीजन केकेआर के नाम रहा है. इस दौरान RCB ने आखिरी मैचों में जबरदस्त कम बैक किया.
  • लगाताकर 5 मैच जीतक एलिमिनेटर में जगह बनाई. लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया.
  • मगर विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. उन्होंने 15 मैच खेले. जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 741 रन बनाए.
  • इस शानदार प्रदर्शन के दम पर विराट IPL 2024 की ऑरेंज कैप अपने नाम करने में सफल रहे.

Virat Kohli बनें सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर

  • विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे नामचिन क्रिकेटरों में एक है. उनका चेहरा बच्चा-बच्चा पहचानता है.
  • क्रिकेट खेलने वाले युवा क्रिकेटर भविष्य में विराट बनने के सपने बुनते हैं. यही कारण IPL 2024 के दौरान उनकी लोकप्रियता में कोई गिरावत नहीं देखने को मिली.
  • इकॉनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट सामने आ रही है कि विराट कोहली आईपीएल 2024 में 7.5 मिलियन सोशल मीडिया मेंशन के साथ सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं.

पॉपुलर होने के मामले में सुपरस्टार फुटबॉलर को छोड़ा पीछे

  •  क्रिकेट जगह में विराट कोहली (Virat Kohli) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने अपने बैटिंग के दम पर अपने आप को  क्रिकेट का एक ब्रैंड बना लिया है.
  • वह सचिन के बाद दूसरे ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं जो हर क्रिकेट प्रेमी के दिल में निवास करते हैं.
  • यही वजह है कि पॉपुलेरिटी के मामले में सबसे फेमस एथलीटों में से एक है.
  • ताजा रिपोर्ट के मुताबिक विराट ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के मामले में ब्राज़ीलियन फुटबॉलर सुपरस्टार फुटबॉलर नेमार (Neymar) को पीछे छोड़ दिया.
  • बता दें कि कोहली के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर 6.35 करोड़ फॉलोअर्स हैं. जबकि नेमार जूनियर के 6.34 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

यह भी पढ़ें: आयरलैंड के खिलाफ फ्लॉप होते ही विराट कोहली का कटा पत्ता! पाकिस्तान के खिलाफ ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...