विराट कोहली या रोहित शर्मा, कौन है मौजूदा समय का सबसे महान बल्लेबाज, रवि शास्त्री ने बताया नाम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli या रोहित शर्मा, कौन है मौजूदा समय का सबसे महान बल्लेबाज, रवि शास्त्री ने बताया नाम

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा बतौर कप्तान और बल्लेबाज सफल रहे हैं। इसके बावजूद इन दोनों खिलाड़ी की तुलना होता रहती है।

कुछ क्रिकेट फैंस रोहित शर्मा को बेस्ट बताते हैं तो कुछ विराट कोहली को। इस बीच अब पूर्व भारतीय हेड कोच और कप्तान रवि शास्त्री ने बताया है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) में से कौन बेस्ट है? तो आइए जानते हैं कि रवि शास्त्री के लिए टीम इंडिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कौन है?

Virat Kohli और Rohit Sharma में से कौन है महान खिलाड़ी

  • भारत टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां भारतीय खिलाड़ियों टी20 सीरीज खेल रहे हैं। 30 जुलाई को इसका आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों की भिड़ंत तीन मैच की वनडे सीरीज में होगी।
  • 2 अगस्त को कोलंबो का मैदान पहले एकदिवसीय मैच की मेजबानी करेगा, जिसमें टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा भी एक्शन में नजर आने वाले हैं।
  • एक महीने के लंबे ब्रेक के बाद दोनों खिलाड़ियों की क्रिकेट मैदान पर वापसी होने वाली है। हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा और विराट कोहली में से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है।

Virat Kohli को मानते हैं रवि शास्त्री महान बल्लेबाज

  • दरअसल, हाल ही में रवि शास्त्री की फॉक्स क्रिकेट के साथ बातचीत हुई, जिसमें उन्होंने बताया है कि क्रिकेट जगत का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है। उनका कहना है कि विराट कोहली सभी फॉर्मेट के बेस्ट प्लेयर है।
  • पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा, “इसमें कोई संदेह नहीं है कि विराट कोहली सभी प्रारूपों में अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।”
  • गौरतलब यह है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब रवि शास्त्री ने विराट कोहली को महान खिलाड़ी बताया है। पहले भी कई बार वह किंग कोहली को बेहतर खिलाड़ी की पद्धति दे चुके हैं।

Virat Kohli के साथ काम कर चुके हैं रवि शास्त्री

  • बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री टीम इंडिया के लिए एक साथ काम कर चुके हैं। साल 2017 से 2021 तक रवि शास्त्री ने टीम के हेड कोच की भूमिका निभाई थी। इस दौरान टीम की कमान किंग कोहली के हाथों में थी।
  • लगभग चार साल तक दोनों ने एक-साथ टीम इंडिया के लिए काम किया और बुलंदियों तक पहुंचाया। विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने 213 मैच खेले। इसमें से टीम 135 मैच जीत पाई और 60में हार का मुंह देखना पड़ा। 11 मुकाबले टाई रहे और 3 का कोई नतीजा नहीं निकल सका।

यह भी पढ़ें: हेड कोच पद से हटते ही राहुल द्रविड़ का ऐलान, बताए उन 15 खिलाड़ी के नाम जो खेलेंगे ओलंपिक 2028, लिस्ट में रोहित-कोहली भी शामिल

यह भी पढ़ें: फाइनल में जिसने बचाई थी टीम इंडिया की लाज, उसे सूर्यकुमार यादव नहीं डाल रहे घास, बर्बाद करने पर तुले करियर

Ravi Shastri Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team