बेटे के जन्म के बाद विराट कोहली को मिली एक और बड़ी खुशखबरी, फूले नहीं समाएंगे करोड़ों फैंस

Published - 21 Feb 2024, 11:06 AM

बेटे के जन्म के बाद Virat Kohli को मिली एक और बड़ी खुशखबरी, फूले नहीं समाएंगे करोड़ों फैंस

Virat Kohli: 20 फरवरी को विराट कोहली दूसरी बार पिता बने. उनके घर में नन्हे मेहमान ने दस्तक दी. विराट ने अपने बेटे का नाम अकाय का रखा है. विराट नन्हें मेहमान का इंतेज़ार कई महीनों से कर रहे थे, जिसके लिए उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में भी हिस्सा नहीं लिया था. वहीं अब विराट को बेटे अकाय के अलावा एक और बड़ी खुशखबरी मिली है, जिसे सुनने के बाद विराट के करोड़ों फैंस और भी खुश हो जाएंगे.

Virat Kohli को मिली डबल खुशी

Virat Kohli (4)

जहां एक तरफ वे दूसरी बार पिता बने तो वहीं दूसरी ओर 21 फरवरी को आईसीसी ने टेस्ट प्रारूप के टॉप बल्लेबाज़ों की सूची जारी की है, जिसमें वे अभी भी बरकरार है. भारत औ इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा न लेने के बाद भी टॉप 10 बल्लेबाज़ों की सूची में बने रहना खास उप्लब्धि कहा जा सकता है. विराट आईसीसी बल्लेबाज़ी रैकिंग्स में नंबर 7 पर मौजूद है. उनके पास 792 अंक हैं.

ऐसा है टॉप 10 का हाल

आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैकिंग्स (ICC batting Rankings)पर नज़र डाला जाए तो इस वक्त न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ केन वियमसन 893 अंक के साथ नंबर 1पर है. वहीं दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ 818 अंक के साथ विराजमान है. तीसरे नंबर पर डेरिल मिचेल 780 अंक के साथ शामिल है. इसके अलावा नंबर 4 पर बाबर आज़म तो नंबर 5 पर जो रूट है. बाबर के पास 768 अंक है, जबकि रूट के पास 766 अंक है. नंबर 6 पर 765 अंक के साथ उस्मान ख्वाजा हैं. नंबर 8 पर दिमुथ करुणारत्ने 750 अंक के साथ मौजूद हैं. 9 नंबर पर हैरी ब्रूक हैं, जिनके पास 750 अंक है, वहीं 10 नंबर पर मार्नस लाबुशेन 741 अंक के साथ विराजमान हैं.

ऐसा रहा है Virat Kohli का हालिया प्रदर्शन

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli )ने आखिरी बार साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 मैच की खेली गई टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था. इस श्रृंखला के में उन्होंने औसतन प्रदर्शन किया था. पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने 38 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 76 रनों की पारी खेली थी. हालांकि दूसरे मैच मे वे बड़ी पारी खेलने में विफल रहे. उन्होंने पहली पारी में 46, जबकि दूसरी पारी में 12 रन बनाए थे. साल 2024 में अब तक उन्होंने केवल 1 ही टेस्ट मैच खेला है.

ये भी पढ़ें: इस भारतीय क्रिकेटर ने पार की बदतमीजी की सारी हदें, सानिया मिर्जा को कहा- हाय गुलाब जामुन…..

ये भी पढ़ें: ऋषभ-ईशान की वापसी तो हार्दिक के हाथों में टीम की कमान, श्रीलंका T20 सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान

Tagged:

Virat Kohli icc anushka sharma