रोहित शर्मा या विराट कोहली, जानिए किस भारतीय को बाबर आज़म ने बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

Published - 06 May 2024, 11:14 AM

रोहित शर्मा या विराट कोहली, जानिए किस भारतीय को Babar Azam ने बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

Babar Azam: मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट के श्रेष्ठ बल्लेबाजों की बात चलती है तो विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रुट और , स्टीव स्मिथ का नाम आता है. रोहित शर्मा भी मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और अपना दिन होने पर किसी भी दूसरे बल्लेबाज की अपेक्षा ज्यादा खतरनाक हैं. बाबर आजम को भी अच्छे बल्लेबाज के तौर पर क्रिकेट विशेषज्ञों के द्वारा रेट किया जाता है. अब बाबर आजम (Babar Azam) ने खुद एक इंटरव्यू में बताया है कि मौजूदा समय का श्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है.

Babar Azam ने इस खिलाड़ी को बताया महानतम

  • बाबर आजम (Babar Azam) ने एक इंटरव्यू के दौरान मौजूदा समय के श्रेष्ठ बल्लेबाज वाले सवाल पर भारत के पूर्व कप्तान का नाम लिया.
  • बाबर ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) एक विश्व स्तरिय खिलाड़ी हैं और मौजूदा समय के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक हैं.
  • आजम द्वारा कोहली का नाम लिया जाना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि वे विराट को किसी भी दूसरे बल्लेबाज से उपर रेट करते हैं.

बाबर की होती है तुलना

  • बाबर आजम (Babar Azam) ने तो कभी कुछ नहीं कहा है. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट फैंस और कुछ पाकिस्तानी क्रिकेट विशेषज्ञ बाबर की तुलना विराट कोहली से करते हैं. फैंस का मानना है कि बाबर किसी भी स्तर पर विराट से कम नहीं है.
  • वहीं शोएब अख्तर, वसीम अकरम और शाहीद अफरीदी जैसे पूर्व क्रिकेटर्स का कहना है कि बाबर आजम ने अपना करियर शुरु किया है जबकि विराट (Virat Kohli) लंबे समय से खेल रहे हैं और काफी कुछ हासिल कर चुके हैं. ये तीनों दिग्गज विराट को बाबर से बेहतर बल्लेबाज मानते हैं.

ये भी पढ़ें- “हर बार सिर्फ 2 ओवर के लिए ही” एमएस धोनी के 9वें पर बल्लेबाजी करने आने पर भड़के इरफान पठान, जमकर लगाई लताड़

करियर पर एक नजर

  • विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) के करियर पर नजर डालें तो 2008 में अपना अंतराष्ट्रीय करियर शुरु करने वाले विराट कोहली ने 113 टेस्ट में 29 शतक लगाते हुए 8848 रन, 292 वनडे में 50 शतक लगाते हुए 13848 रन और 117 टी 20 में 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाते हुए 4037 रन बनाए हैं.
  • वहीं 2015 में अपना करियर शुरु करने वाले बाबर आजम ने 52 टेस्ट में 9 शतक लगाते हुए 3898, 117 वनडे में 19 शतक लगाते हुए 5729 और 114 टी 20 में 3 शतक लगाते हुए 3823 रन बनाए हैं.
  • आंकड़े के मुताबिक बाबर विराट से अभी बहुत पीछे हैं. इसके अलावा विराट और बाबर में जो सबसे बड़ा अंतर हैं और जो उन्हें दुनिया के किसी भी बल्लेबाज से अलग करती है वो उनकी लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीताने की क्षमता है.
  • वनडे में 159 मैचों में विराट ने लक्ष्य को चेज किया है जिसमें 65.49 की औसत से 27 शतक और 40 अर्धशतक लगाते हुए 7,794 रन बनाए हैं.
  • इनमें 102 मैचों में भारत जीता की 96 पारियों में विराट ने 90.40 की औसत से 23 शतक और 25 अर्धशतक लगाते हुए 5786 रन बनाए हैं. इस रिकॉर्ड के आस पास कोई दूसरा खिलाड़ी नहीं है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान, कोलकाता या चेन्नई ? IPL 2024 की ट्रॉफी कौन करेगा अपने नाम, आकाश चोपड़ा ने की भविष्यवाणी

Tagged:

babar azam Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.