वर्ल्ड कप 2023 के बाद रोहित नहीं विराट कोहली को मिला ये खास सम्मान, खिताब के लिए हुए नॉमिनेट, लिस्ट में पैट कमिंस भी शामिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
virat kohli is nominated for pubity athlete of the year award along with pat cummins

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। भारत में खेले गए इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला जमकर गरजा और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। इस बल्लेबाजी के चलते विराट कोहली की खूब वाहवाही भी हुई। इसी बीच अब विराट कोहली (Virat Kohli) को एक खिताब के लिए नॉमिनेट किया गए है। लेकिन चौंका देने वाली बात यह है कि इसमें रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं है।

Virat Kohli हुए इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट

Virat Kohli

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी के बूते खूब नाम कमाया है। इसी के चलते विराट कोहली ने कई बड़े-बड़े खिताब अपने नाम किया हैं। वहीं, हाल ही में एक प्रसिद्ध मीडिया कंपनी प्युबिटी स्पोर्ट्स ने किंग कोहली को 'प्यूबिटी एथलीट ऑफ द ईयर' पुरस्कार के लिए नामांकित किया।

उनके अलावा इस अवॉर्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस को भी नॉमिनेट किया गया है। हालांकि, हैरान कर देने वाली बात यह है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का इस सूची में नाम ही नहीं है, जबकि उनकी अगुवाई में टीम इंडिया का प्रदर्शन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही शानदार रहा था। टीम ने लीग स्टेज के के सभी मुकाबले और सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे Virat Kohli टेस्ट सीरीज 

virat kohli

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट से दूर हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से उन्होंने एक लंबे ब्रेक की मांग की थी, जिसको बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। इसी वजह से किंग कोहली तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन सकें।

लेकिन अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। विश्व कप 2023 के बाद उन्हें पहली बार क्रिकेट मैदान पर देखा जाएगा। लिहाजा, फैंस इस टेस्ट सीरीज के लिए काफी उत्साहित हैं। बता दें कि 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा और पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli team india Rohit Sharma indian cricket team pat cummins World Cup 2023