BCCI का दुश्मन बन गया है ये स्टार खिलाड़ी, अब जरा भी दिखाई अकड़ तो टीम इंडिया से हमेशा के लिए होगी छुट्टी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BCCI का दुश्मन बन गया है ये भारतीय खिलाड़ी, अब जरा भी दिखाई अकड़ तो टीम इंडिया से होगी छुट्टी

BCCI: जय शाह (Jay Shah) ने साल 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव बने थे. जबकि जनवरी 2021 एशियाई क्रिकेट परिषद ने शाह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. BCCI ने टीम इंडिया के क्रिकेट को बुलंदियों पर ले जाने के लिए कई बड़े कदम भी उठाए.

लेकिन बावजूद भी BCCI पर प्लेयर्स द्वारा भेदभाव और टीम में जगह नहीं दिए जाने जैसे आरोप लगत रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया एक खिलाड़ी ऐसा जो BCCI से पंगा लेने में जरा भी नहीं हिचकिचाता है. अगर अब इस खिलाड़ी ने बीसीसीआई उलझने की कोशिश की तो इस खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.

BCCI का दुश्मन बनता जा रहा ये भारतीय खिलाड़ी

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी के स्टार खिलाड़ियों में से एक है. वह इस सचिन तेंदुलकर के बाद भारतीय क्रिकेट का ब्रांड बन चुके हैं. फैंस उनका खेल देखने के लिए भारी तादात में मैदान पर पहुंचे हैं.

लेकिन विराट कोहली और BCCI का एक पुराना विवाद रहा है. जब सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष थे तो देखा गया था कि दोनों में काफी कहा सुनी हो गई थी. दोनों एक दूसरे पर काफी गंभीर आरोप लगाए थे. जिसकी वजह से कोहली ने साल 2021 में कप्तानी छोड़कर सबको चौंका दिया था. जिसके पिछे माना जा रहा था कि वह बीसीसीआई से नाराज चल रहे हैं. जबकि विराट पर आरोप लगते हैं कि वह बीसीसीआई से अपनी बात मनवाने के लिए धाक जमाते हैं.

BCCI के सामने क्या कोहली करते हैं मनमानी ?

Virat Kohli

विराट कोहली काफी घमंडी खिलाड़ी है उन्होंने क्रिकेट में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. इसलिए वह बीसीसीआई के सामने अपनी मनमानी करते हैं? इस तरह के आरोप किंग कोहली पर लगते रहे हैं. इसमें कितनी सच्चाई है इसका जबाव तो खुद कोहली ही दें सकते हैं. लेकिन कई बार मीडिया में खबरें आई हैं कि वह बीसीसीआई के सामने अड़ जाते हैं.

मगर BCCI अब आगे उनके रवैये को बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर उन्हें उचित कदम उठाना पड़ा तो वह उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. क्योंकि उनके पास युवा बिग्रेड फौज तैयार है. जो एक मौका मिलने पर अपने आप को विराट कोहली से बेहर साबित कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेविश्व कप में बुमराह, उमरान, शाहीन को फेल करने आया खतरनाक गेंदबाज, 152 KMPH की रफ्तार से उखाड़ रहा है स्टंप्स

Virat Kohli indian cricket team jay shah