'वो ऑल टाइम ग्रेट खिलाड़ी हैं..', विराट कोहली को लेकर बदले सौरव गांगुली के सुर, तारीफ में कहा ऐसा, खुद किंग कोहली को नहीं होगा यकीन

author-image
Pankaj Kumar
New Update
virat kohli is an all time great in the world said sourav ganguly

Virat Kohli: भारत ने विश्व कप 2023 के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया को ये जीत आसानी से नहीं मिली थी. 200 के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने एक समय 2 रन के स्कोर पर अपने 3 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज खो दिए थे लेकिन इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने केएल राहुल के साथ भारत की पारी को न सिर्फ संवारा बल्कि 85 रनों की बेहतरीन पारी खेलते हुए 6 विकेट से जीत दिला दी. कोहली पूर्व में भी ऐसा अनेकों बार कर चुके हैं. यही वजह है कि उन्हें किंग कोहली या चेज मास्टर कहा जाता है. इस पारी के बाद विराट कोहली पर भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक ने बड़ा बयान दिया है.

कोहली वर्ल्ड बेस्ट खिलाड़ी हैं- गांगुली

Virat Kohli Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) की 85 रनों की पारी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने उनकी जमकर तारीफ की है. स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए सौरव गांगुली ने विराट कोहली को सर्वकालिक महान खिलाड़ी बताया है. गांगुली और कोहली के निजी रिश्ते ठीक नहीं रहे हैं इसके बावजूद पूर्व कप्तान ने रन मशीन कोहली की बतौर बल्लेबाज लगातार सराहना की है.

विवाद की वजह से सुर्खियों में रहे दोनों के रिश्ते

Sourav Ganguly-Virat Kohli

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों ही भारत के पूर्व और सफल कप्तान रहे हैं. विराट जब कप्तान थे उस समय गांगुली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष हुआ करते थे. ICC प्रतियोगिताओं  में लगातार असफलता की वजह से विराट को कप्तानी से हटाया गया था. इसके पीछे गांगुली का हाथ भी बताया जाता है. यही वजह है कि विराट-दादा के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं.

वनडे क्रिकेट में दोनों का रहा है दबदबा

Sourav Ganguly-Virat Kohli Sourav Ganguly-Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) वर्तमान में वनडे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं और इसमें कोई शक नहीं कि वे इस फॉर्मेट के महानतम खिलाड़ी हैं. 282 वनडे मैचों की 270 पारियों में 47 शतक और 67 अर्धशतक लगाते हुए इस खिलाड़ी ने 13,168 रन बनाए हैं. वहीं सौरव गांगुली भी अपने दौरे के वनडे फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं. गॉड ऑफ ऑफ साइड माने जाने वाले सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने 311 मैचों की 300 पारियों में 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाते हुए 11,363 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस फॉर्मेट में गांगुली ने 100 विकेट भी लिए हैं.

ये भी पढ़ें- चहल से भी तेज निकली यशस्वी जायसवाल की किस्मत, वर्ल्ड कप में जल्द होंगे टीम इंडिया का हिस्सा, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस 

Sourav Ganguly Virat Kohli team india