"भारत के पास कई विकल्प हैं", इरफान पठान ने विराट कोहली के फॉर्म पर दिया तीखा बयान

Published - 23 Aug 2022, 01:28 PM

Irfan Pathan and Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) खराब दौर से गुजर रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने आखिरी बार 2019 में शतक बनाया था और पिछले कुछ महीनों में वे अर्धशतक बनाने में संघर्ष कर रहे हैं. कोहली आईपीएल 2022 से लेकर अ इंग्लैंड दौरे तक रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए.

जिसकी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ आराम दिया गया. ताकि वो तरोताजा होकर एशिया कप 2022 में वापसी कर सके. वहीं एशिया कप शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने किंग कोहली की फॉर्म को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

एशिया कप 2022 में गरजेगा विराट कोहली का बल्ला

Irfan Pathan
Irfan Pathan

टीम इंडिया का एक खिलाड़ी है ऐसा है. जिसे हर कोई पुराने अवतार में देखना चाहता है.जी हां हम बात कर रहे हैं विराट कोहली (Virat Kohli) की. जिनका बल्ला पिछले 2 साल खामोश नजर आ रहा है, लेकिन अब हर कोई उन्हें फॉर्म में दोबारा लौटते हुए देखना चाहता है.

भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बड़ा दांवा किया है. उनका मानना है कि कोहली जल्द ही टी20 विश्व कप और एशिया कप में फॉर्म में नजर आ सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के शॉ गेमप्लान में बातचीत के दौरान इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा,

"विराट कोहली क्या सोच रहे होंगे, वह किस तरह की मानसिकता के साथ आएंगे और मैच खेलेंगे, मुझे लगता है कि एशिया कप बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन जब मैं विश्व की ओर देखता हूं. ऑस्ट्रेलिया में पिचें में बहुत -अच्छी होंगी, जो उन्हें पसंद है, वह ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अच्छा खेलते हैं, उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि विराट एशिया कप में अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे"

अगर फॉर्म में नहीं लौटे Virat Kohli?

Virat Kohli

विराट कोहली से उम्मीद लगाई जा रही है कि वो आगामी एशिया कप 2022 में अपनी फॉर्म दोबारा हासिल कर लेंगे. अगर वो इस टूर्नामेंट में भी रन नहीं बना पाए तो टी20 विश्वकप में उनकी जगह को लेकर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो सकता है. जब पठान से यह पूछा गया कि यदि एशिया कप में विराट कोहली फॉर्म हासिल नहीं कर पाए तो क्या होगा? इस बात इरफान न अपना पक्ष रखते हुए कहा,

"टीम के पास कई विकल्प हैं. उनमें से किसी को चुना जा सकता है, क्योंकि आप चाहते हैं कि वर्ल्ड कप में कोई अच्छे फॉर्म के साथ जाए, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि विराट एशिया कप में अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे"

Tagged:

Virat Kohli Asia Cup 2022 Irfan Pathan irfan-pathan latest news ind vs pak 2022 T20 wc 2022 Virat Kohli News
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर