Virat Kohli IPL Career: विराट कोहली का आईपीएल करियर

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Virat Kohli

विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक खेलने वाले सबसे महान क्रिकेटरों में से एक हैं. कोहली 2008 से लेकर 2024 के बीच पिछले 17 सालों से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं. विराट पिछले 17 सालों से सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेल रहे हैं. वह आरसीबी टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं और अपनी टीम के लिए ढेर सारे रन बनाए हैं. किंग कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा 8 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. आइए आपको विराट कोहली के आईपीएल करियर के बारे में बताते हैं.

विराट कोहली का आईपीएल करियर (2008-24)

Virat Kohli Virat Kohli

19 साल के विराट कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2008 सीजन के लिए साइन किया था. तब से लगातार आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. विराट कोहली लगातार 17 सीजन तक एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2013-2021 के बीच आरसीबी टीम की कप्तानी भी संभाली. विराट कोहली ने 18 अप्रैल 2008 को बैंगलुरु में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था. हालांकि, शुरुआत में विराट को लीग में अपनी पहचान बनाने में संघर्ष करना पड़ा. 

आईपीएल 2008 और 2009 में बल्ले से कुछ खराब प्रदर्शन के बाद, विराट कोहली ने अंततः 2010 के आईपीएल सीजन में अपनी स्थिति मजबूत की और 13 पारियों में 27.9 की औसत और 144.81 के स्ट्राइक रेट से 307 रन बनाए, जिसमें एक 50+ स्कोर भी शामिल था. कोहली 2011 आईपीएल की मेगा नीलामी में आरसीबी द्वारा रिटेन किये जाने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे. उन्होंने 2011 के संस्करण में 500+ रन बनाकर शानदार अंदाज में जवाब दिया और 2012 सीजन के आते-आते यह स्पष्ट हो गया कि कोहली फ्रैंचाइजी की कमान संभालेंगे. आखिरकार 2013 आईपीएल में आरसीबी ने विराट कोहली को कप्तान घोषित किया.

विराट कोहली ने कप्तान बनने के बाद, आईपीएल में बल्लेबाज के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और अगले 4 सीजन (2013, 2014, 2015 और 2016) में उन्होंने 634, 359, 505 और लगभग 973 रन बनाए. कोहली ने 2016 आईपीएल में सभी तरह के रिकॉर्ड तोड़ दिए और 16 पारियों में 81.08 की औसत और 152.03 के स्ट्राइक रेट से चार शतक के सहित 973 रन बनाए. उन्होंने 2016 के संस्करण में RCB को फाइनल में भी पहुंचाया. हालांकि, वह टीम को खिताब नहीं दिला सके और फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गए. 

Virat Kohli Virat Kohli

इसके बाद अगले तीन सीजन कप्तान विराट कोहली के लिए बेहद खराब साबित हुए, क्योंकि RCB अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही. 2020 के बाद से चीजें थोड़ी बेहतर हुईं और आरसीबी ने प्लेऑफ में जगह बनाई, लेकिन एलिमिनेटर में हार गई. इस दौरान कोहली का फॉर्म भी खराब रहा और उन्हें लय में आने में काफी संघर्ष करना पड़ा. अंतत: सितंबर 2021 में, कोहली ने सीजन के अंत के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया. 2021 में भी आरसीबी को खिताब दिलाने का उनका प्रयास निराशाजनक रूप से समाप्त हो गया, क्योंकि बेंगलोर की टीम एलिमिनेटर में केकेआर से हार गई. 

कोहली ने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में सिर्फ 22.73 की औसत से 341 रन बनाए थे. 2023 आईपीएल में, विराट कोहली ने खराब फॉर्म से शानदार वापसी करते हुए 14 पारियों में 53.25 की औसत से 639 रन बनाए, जिसमें दो शतक भी शामिल थे. वह सीजन में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. किंग कोहली ने आईपीएल 2024 में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया. विराट ने 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए और सीजन के टॉप रन स्कोरर रहे. इस दौरान उन्होंने आईपीएल में अपना 8वां शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया.

कोहली ने आईपीएल में न केवल लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, बल्कि कुछ ऐसे बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं जिन्हें शायद ही तोड़ा जा सके. कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 252 मैचों में 8004 रन बनाए हैं. विराट कोहली एक पार्ट-टाइम मीडियम पेसर भी हैं, जो दाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं. उनके नाम आईपीएल चार विकेट भी हैं.

बैटिंग रिकॉर्ड –

वर्ष मैच इनिंग्स रन औसत सर्वोच्च स्कोर स्ट्राइक रेट अर्धशतक शतक चौका छक्का
2008 13 12 165 15 38 105.09 0 0 18 4
2009 16 14 246 22.36 50 112.32 1 0 22 8
2010 16 14 307 27.9 58 144.81 1 0 26 12
2011 16 12 557 46.4 71 121.08 4 0 55 16
2012 16 14 364 28 73* 111.65 2 0 33 9
2013 16 14 634 45.28 99 138.73 6 0 64 22
2014 14 13 359 27.6 73 122.10 2 0 23 16
2015 16 11 505 45.9 82* 130.82 3 0 35 23
2016 16 12 973 81.08 113 152.04 7 4 83 38
2017 10 10 308 30.8 64 122.22 4 0 23 11
2018 14 11 530 48.18 92* 139.10 4 0 52 18
2019 14 14 464 33.14 100 141.46 2 1 46 13
2020 15 11 466 42.36 90* 121.35 3 0 23 11
2021 15 14 405 28.92 72* 119.46 3 0 43 9
2022 16 15 341 22.73 73 115.99 2 0 32 8
2023 14 12 639 53.25 101* 139.82 6 2 65 16
2024 15 12 741 61.7 113* 154.70 5 1 62 38
कुल 252 215 8004 38.67 113* 131.97 55 8 705 272

बॉलिंग रिकॉर्ड –

वर्ष मैच ओवर रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट सर्वश्रेष्ठ
2024 15 - - - - - -
2023 14 - - - - - -
2022 16 - - - - - -
2021 15 0.0 0 0 0.00 0.00 -
2020 15 0.0 0 0 0.00 0.00 -
2019 14 0.0 0 0 0.00 0.00 -
2018 14 0.0 0 0 0.00 0.00 -
2017 10 0.0 0 0 0.00 0.00 -
2016 16 1 13 0 0.00 13.00 0/13
2015 16 1.5 10 0 0.00 5.45 0/4
2014 14 0.0 0 0 0.00 0.00 -
2013 16 0.0 0 0 0.00 0.00 -
2012 16 3 49 0 0.00 16.33 0/13
2011 16 17 139 2 69.50 8.17 1/8
2010 16 5.2 50 0 0.00 9.37 0/1
2009 16 6 46 0 0.00 7.66 0/9
2008 13 7.4 61 2 30.50 7.95 2/25
कुल 252 41.5 368 4 92.00 8.80 2/25

विराट कोहली आईपीएल नीलामी कीमत

Virat Kohli Virat Kohli

2008 आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करने के बाद, विराट कोहली को आईपीएल की नीलामी में आरसीबी ने 30,000 डॉलर यानी 12 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था. तब से वह आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. पिछले तीन सीजन से उनकी आईपीएल फीस 15 करोड़ रुपये है.

वर्ष टीम कीमत (रु. में)
2008 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 लाख रुपये
2009 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 लाख रुपये
2010 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 लाख रुपये
2011 (रिटेन) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8.28 करोड़ रुपये
2012 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8.28 करोड़ रुपये
2013 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8.28 करोड़ रुपये
2014 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 1.25 करोड़ रुपये
2015 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 1.25 करोड़ रुपये
2016 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 1.25 करोड़ रुपये
2017 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 1.25 करोड़ रुपये
2018 (रिटेन) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17 करोड़ रुपये
2019 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17 करोड़ रुपये
2020 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17 करोड़ रुपये
2021 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 17 करोड़ रुपये
2022 (रिटेन) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 15 करोड़ रुपये
2023 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 15 करोड़ रुपये
2024 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 15 करोड़ रुपये

विराट कोहली आईपीएल रिकॉर्ड्स

विराट कोहली आईपीएल इतिहास में खेलने वाले सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. उनके नाम आईपीएल के एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज़्यादा रन और आईपीएल इतिहास में सबसे शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

  • आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक रन- 2016 में 16 पारियों में 81.08/152.04 की औसत से 973 रन.
  • आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (8004 रन).
  • आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक - 8.
  • एक ही सीजन में सर्वाधिक 50+ स्कोर - 11 (2016).
  • एक ही संस्करण में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक - 4 (2016).
  • एक ही संस्करण में 900+ रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज (2016 में 973).
  • आईपीएल इतिहास में 5000, 5500, 6000, 7000 और 8000 रन का आंकड़ा पार करने वाला सबसे तेज बल्लेबाज.
  • किसी एक फ्रैंचाइजी के लिए सर्वाधिक रन - 8004.
  • 3 बार 200+ पार्टनरशिप में शामिल होने वाले एकमात्र खिलाड़ी 2012 में क्रिस गेल के साथ 204 और 2015 और 2016 सीजन में एबी डिविलियर्स के साथ क्रमशः 215, 229.
  • आईपीएल कप्तान के रूप में सर्वाधिक रन - 4994 रन.
Virat Kohli INDIAN PREMIER LEAGUE royal challengers banglore