IPL 2022: कोहली में अब नहीं रही पहले वाली बात, तो क्या अब खत्म हो गया है विराट दौर?

Published - 23 Apr 2022, 05:48 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:29 AM

Virat Kohli

एक समय रन मशीन के नाम से पुकारे जाने वाले भारतीय टीम के विराट कोहली (Virat Kohli) अब लगातार रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं. आईपीएल 2022 में विराट एक के बाद एक फ्लॉप पारियां खेल रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि पिछले 2 आईपीएल मुकाबलों में कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए और पहली गेंद पर ही आउट हो गए. क्या यह कहना सही होगा कि विराट (Virat Kohli) का दौर अब खत्म हो गया है? आइये जानते हैं.

Virat Kohli में अब नहीं रही पहले वाली बात

Virat Kohli

भारतीय टीम और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल , लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. ऐसा लग रहा था कि विराट कप्तानी के दबाव से अपने खेल पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे, जिसके चलते वो बार-बार एक अच्छी पारी खेलने में नाकाम हो रहे थे. लेकिन कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद भी मंज़र कुछ ऐसा ही है.

विराट कोहली ने आईपीएल 2022 की शुरुआत अच्छे अंदाज़ में की थी, उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ एक अच्छी पारी खेली थी. जिसके बाद सबको लग रहा था कि विराट फिरसे अपने पुराने वाले अवतार में नज़र आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पंजाब के खिलाफ 41 और मुंबई इंडियन के खिलाफ 48 रन की पारी को छोड़ दें तो विराट का यह पूरा आईपीएल सीज़न अब तक काफी निराशाजनक रहा है. ग़ौरतलब है कि लखनऊ और सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ तो कोहली अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

आईपीएल 2022 में विराट का प्रदर्शन

Virat Kohli

विश्व के महान बल्लेबाज़ों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) का आईपीएल 2022 अब तक जिस तरह से घटा है उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. आपको बता दें कि कोहली ने इस सीज़न आईपीएल में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 14.87 की खराब औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 119 रन बनाए हैं. यह आंकड़े विराट कोहली को बिलकुल शोभा नहीं देते. विराट का करेंट फॉर्म आरसीबी के साथ-साथ भारतीय टीम के लिए भी चिंता का विषय बन गया है.

यह वहीं विराट हैं जिन्होंने आईपीएल 2016 में 81.6 की अविश्वसनीय औसत से 16 मुकाबलों में 973 रन बनाए थे और उस सीज़न कुल 4 शतक भी जड़े थे. ऐसे काबिल बल्लेबाज़ को इस तरह रन बनाने के लिए जूझते हुए देखना किसी के लिए आसान नहीं है. हाल फिलहाल विराट की फॉर्म को देख कर तो ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि हम फिर दोबारा कभी विंटेज विराट को नहीं देख पाएंगे.

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli IPL 2022 RCB