RCB vs CSK: पहली हार के बाद विराट कोहली ने रविन्द्र जडेजा को लेकर कही दिल जीत लेने वाली बात

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli

बैक टू बैक जीत दर्ज करके आ रही Virat Kohli रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के विजयरथ पर चेन्नई सुपर किंग्स ने विराम लगा दिया। मैच में चेन्नई के रविंद्र जडेजा ने आरसीबी की बखिया उधेड़कर रख दी, जिसका परिणाम रहा कि RCB इस मैच को पूरे 69 रनों से हार गई और सीएसके ने अंक तालिका पर बादशाहत हासिल की। हालांकि कप्तान विराट कोहली इस हार के सकारात्मकता को देखने पर गौर कर रहे हैं।

हार को सही तरीके से होगा देखना

virat kohli

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 192 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में RCB की टीम 122 तक ही पहुंच सकी और 69 रनों से मैच हार गई। इस हार को कप्तान विराट कोहली ने पॉजिटिव रुप में देखने के लिए कहा। Virat Kohli ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,

"आपको इसे सही तरीके से देखना होगा। ये हमारी टीम के लिए पॉजिटिव फीडबैक जैसा है। इस तरह के प्रदर्शन, टूर्नामेंट में पहले ही हो जाना अच्छा है। हमारी शुरुआत काफी अच्छी रही। एक खिलाड़ी ने हमें पूरी तरह से हरा दिया। आज उनका हुनर सबके देखने लायक था।"

Virat Kohli ने किया हर्षल पटेल का समर्थन

RCB के स्टार स्पिनर हर्षल पटेल का दिन आज अच्छा नहीं रहा। 20वें ओवर में जब वह गेंदबाजी के लिए आए, तो रविंद्र जडेजा ने 37 रन बनाकर उनके आंकड़े बिगाड़ कर रख दिए। हालांकि उन्होंने शुरुआत में सेट बल्लेबाजों फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना व अंबाती रायडू के विकेट चटकाए। हालांकि विराट कोहली ने ये साफ कर दिया कि वह अपने गेंदबाज का समर्थन करेंगे। Virat Kohli ने कहा,

"उन्होंने (हर्षल) अच्छी गेंदबाजी की और हम उनका समर्थन करना जारी रखेंगे। उनके द्वारा दो सेट बल्लेबाजों को आउट करने के बाद मैच को हमारे पक्ष में किया था, जब तक रविंद्र जडेजा ने आखिरी ओवर नहीं खेला था। आखिरी ओवर में जड्डू मैच को हमसे काफी दूर ले गए। हमें इस हार को सही तरीके से देखने की जरूरत है। मैं देव के साथ पारी की शुरुआत कर रहा हूं। हम अपनी बल्लेबाजी की गहराई को परखते रहेंगे। बल्लेबाजी पक्ष के रूप में हम आश्वस्त हैं। हम कुछ चीजों पर भूमिकाएं बदलने जा रहे हैं।"

जडेजा के प्रदर्शन से खुश हैं Virat Kohli

virat kohli

रविंद्र जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच में पहले बल्ले से 62* शानदार पारी खेली, फिर 3 विकेट चटकाए और डायरेक्ट थ्रो से विकेट लिया। तीनों ही क्षेत्रों में आज जड्डू का बोलबाला रहा और RCB के कप्तान Virat Kohli भी उनके प्रदर्शन से खुश नजर आए। Virat ने कहा,

"उनकी (जडेजा) की क्षमता हर किसी के लिए देखने लायक थी। मैं उसे बल्ले, गेंद और फील्डिंग में प्रदर्शन करते हुए देखकर बहुत खुश हूं। दो महीने के बाद, वह भारत के लिए वापस खेलेंगे और हमेशा यह अच्छा रहेगा कि आप अपने प्रमुख ऑलराउंडर को बल्ले से रन बनाते हुए देखें। जब वह अच्छा खेलता है और आत्मविश्वास से भरा होता है, तो यह हमें कई मौके देते हैं।"

विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चेन्नई सुपर किंग्स