हार के बाद अकमल से लेकर इंजमाम उल हक तक... इन पाकिस्तानी दिग्गजों ने की विराट की तारीफ, तो अपने खिलाड़ियों को लगाई फटकार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
हार के बाद अकमल से लेकर इंजमाम उल हक तक... इन पाकिस्तानी दिग्गजों ने की विराट की तारीफ, तो अपने खिलाड़ियों को लगाई फटकार

बीती रात यानी 23 अक्टूबर को पाकिस्तान और भारत के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में अंत तक यह कह पाना मुश्किल था कि कौन सी टीम का पलड़ा भारी है. हर गेंद पर मैच पलटी मार रहा था. इस मुकाबले में लोगों की धकड़ने तक धम गई थी, लेकिन भारत की तरफ से विराट कोहली अंत तक 160 रनों का पीछा करते हुए पिच पर डटे रहे.

उन्होंने टीम इंडिया को जीता कर ही दम लिया. हर कोई विराट कोहली (Virat Kohli) नाबाद 82 रनों की इस पारी जमकर तारीफ कर रहा है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल और इंजमाम उल हक भी अपने आप को नहीं रोक पाए. दोनों खिलाड़ियों ने किंग कोहली की तारीफ करते हुए अपनी टीम को जमकर लताड़ लगाई.

अकमल ने Virat Kohli की शान में पढ़े कसीदे

Kamran Akmal

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल घड़ी में नाबाद 82 रनों की पारी खेल कर बता दिया कि उन्हें किंह कोहली क्यूं कहा जाता है. इस पारी के बाद हर कोई उनका मुरीद हो गया है. वहीं पा़किस्तान के पूर्व  खिलाड़ी कामरान अकमल(Kamran AKmal) और इंजमाम उल हक भी विराट की इस पारी के फैन हो गए. वहीं अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

"इंडिया पाकिस्तान मैच में बेहद रोमांच देखने को मिला. इफ्तिखार और शान मसूद ने पाकिस्तान को अच्छा मोमेंटम दिया लेकिन पाकिस्तान की टीम उसका फायदा नहीं उठा पाई. जिसका श्रेय अर्शदीप को जाना चाहिए उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की. उन्हें देकर लगा कि टीम इंडिया ने जहीर खान वापस आ गया है.

हमसे विराट कोहली ने इस मैच को छिन लिया. मॉर्डन के डे किंग ऐसा मैं बोलूगा. एक लाख लोगों के सामने इस तरह का परफॉर्म करना और अपनी क्लास दिखाना वो सिर्फ विराट कोहली ही कर सकता था. हार्दिक पांड्या ने भी उतना अच्छा साथ दिया."

इंजमाम उल हक ने अपनी टीम को दिखाया आईना

inzamam-ul-haq

भारत से मिली हार के कप्तान बाबर आजम की कप्तानी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं कि उन्हें 20वां ओवर नवाज से नहीं कराना चाहिए था जब टीम इंडिया के 90 रनों के अंदर 4 विकेट गिर चुके थे तभी वो उनके स्पैल खत्म करवा सकते थे. लेकिन इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) का मानना है कि पाक टीम ने अच्छा खेला और मगर विराट कोहली की इस पारी ने ये मैच उनसे छीन लिया. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

"अगर टीम इंडिया को ये टूर्नामेंट जीतना हो विराट कोहली को इस तरह की परफॉर्म करना नहीं तो टीम इंडिया नहीं जीत सकती है. पाकिस्तान की टीम ने अच्छा खेला और उन्हें अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए. ऐसा नहीं पाकिस्तान के अंदर वो दमखम हैं जो सेमीफाइनल तक जा सकती है. खिलाड़ियों को इस हार को अपने जहन से निकालना होगा. लड़को ने अच्छा खेला. लेकिन उन्हें प्रेशर हैंडल करना सीखना होगा"

Virat Kohli kamran akmal Inzamam-UL-Haq T20 World Cup 2022 ind vs pak 2022