T20 World Cup 2021 में Virat Kohli की अगुवाई वाली टीम इंडिया को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पहले पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया और फिर न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है, कोई कोहली सहित टीम इंडिया को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है, तो वहीं कुछ ने तो Virat Kohli के परिवार को धमकी तक दे डाली। प्रशंसकों की इस हरकत से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक भड़क उठे हैं।
क्रिकेटर के परिवार पर निशाना साधने का हक नहीं
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में Team India को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करते नजर आए। कोई टीम को भला-बुरा कह रहा है, तो कोई Virat Kohli को संन्यास लेने की सलाह दे रहा है। यहां तक कि परिवार को धमकी भी दे रहे हैं। इस पर भड़के इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
"मैंने सुना है कि विराट कोहली की बेटी को धमकियां दी जा रही हैं। लोगों को समझने की जरूरत है कि यह सिर्फ एक खेल है। हम अलग-अलग देशों के लिए खेल रहे हैं लेकिन हम एक ही कम्युनिटी का हिस्सा हैं। आपको कोहली की बल्लेबाजी या उनकी कप्तानी की आलोचना करने का पूरा अधिकार है, लेकिन किसी को भी क्रिकेटर के परिवार को निशाना बनाने का हक नहीं है। कुछ दिन पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था।"
Virat Kohli के परिवार को धमकी देने पर भड़के इंजमाम
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंतिम ग्यारह में कुछ बदलाव किए थे, जो काम नहीं आए और भारत मैच बुरी तरह से हार गया। जिसके चलते फैंस ने सोशल मीडिया पर विराट के परिवार को धमकी दी। Virat Kohli के परिवार को धमकी देने पर भड़के इंजमाम उल हक ने कहा,
"जीत और हार गेम का हिस्सा है। लोगों द्वारा कोहली के परिवार को निशाना बनाए जाने से मुझे बहुत दुख हुआ है। यह टूर्नामेंट में एक महत्वपूर्ण मैच था। शायद भारत-पाकिस्तान मैच के बाद सबसे अहम मुकाबला था। भारतीय टीम जिस तरह से खेली, उसे देखकर मैं हैरान था। खिलाड़ी पूरी तरह से हतोत्साहित थे।"
भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर दी प्रतिक्रिया
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद कीवी टीम के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को रन के लिए तरसा दिया। भारतीय टीम के बल्लेबाज यहां तक कि Virat Kohli भी स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके और बड़ा शॉट लगाने की चाह में आउट हो गए। जिसके बाद इंजमाम ने आगे कहा,
"न्यूजीलैंड के दोनों स्पिनर अच्छे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी विश्व स्तरीय स्पिनर नहीं है। हालांकि, फिर भी भारतीय बल्लेबाज सिंगल तक लेने के लिए संघर्ष कर रहे थे। यहां तक कि कोहली को भी स्ट्राइक रोटेट करने के लिए जूझना पड़ा। मैं समझ नहीं पा रहा था कि भारत जैसी टीम खुद पर इतना दबाव कैसे ले सकती है। मैंने टीम इंडिया को इस तरह खेलते नहीं देखा।"