खराब फॉर्म, आलोचना का डर, और मानसिक तनाव..., विराट कोहली ने 24 मिनट में खोल दिए अपने दिल के सारे राज

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
हार के बाद भी हांगकांग ने बनाया विराट कोहली का दिन, स्पेशल गिफ्ट देकर जीता करोड़ों फैंस का दिल

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इंग्लैंड दौरे के बाद कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से कुछ दिनों का ब्रेक भी लिया और अब वो एशिया कप से अपनी टीम में वापसी कर रहे है. ऐसे में कोहली के उनके फैंस की नहीं बल्कि साथी खिलाड़ियों को भी एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कोहली ने 24 मिनट के अपने इंटरव्यू में साफ़ तौर पर अपनी फॉर्म और एशिया कप से लेकर उनसे जुड़े तमाम सवालों पर बयान दिया है.

एशिया कप हमेशा से रहा सबसे अहम

publive-image

किंग कोहली (Virat Kohli) ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ खास इंटरव्यू में अपनी फॉर्म से पहले एशिया कप को लेकर बात की. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा ही एशिया कप उनके लिए काफी खास है क्योंकि यही से उन्हें एक शानदार मंच मिला जिसके चलते उन्होंने शानदार पारी खेल कर टीम को जीत दिलवाई और फिर उसके बाद उन्होंने खुद को हर दिन बेहतर बनाया. उन्होंने कहा,

"एशिया कप हमेशा ही मेरे लिए ख़ास रहा है. निजी रूप से मुझे कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ खेली 183 रन की पारी आज भी याद है. मेरे लिए वो एक अलग पल था क्योकि सिर्फ 23 साल की उम्र में उस स्तर पर मैं खेला."

"पाकिस्तान के खिलाफ टारगेट का पीछा करना. इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी के बाद मुझे अपनी काबिलियत का अहसास हुआ. फिर मैंने रोजाना खुद को पहले से बेहतर ही बनाया है. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश में खेली गयी 49 रन की पारी भी मेरी सबसे पसंदीदा रही है जो हमेशा मुझे याद रहेंगी."

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हमेशा चुनौतीभरा

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कल यानि 28 अगस्त को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर भी बात करते हुए कहा कि उनके लिए हर मैच काफी जरूरी होता है फिर वो चाहे किसी भी टीम के खिलाफ हो. उन्होंने कहा,

"पाकिस्तान से किसी भी टूर्नामेंट में मुकाबला सबसे अलग मैच होता है. आप मैदान के बाहर की बातों को नज़रअंदाज नहीं कर सकते है. एक खिलाड़ी के तौर पर आपके लिए हर मैच ही जरूरी होता है लेकिन मैदान के बाहर की चीजें आपको थोडा उकसाती जरुर है पर मेरी नज़र में इसका फर्क आपको सिर्फ मैदान के बाहर पड़ना चाहिए जैसे ही आप मैदान में उतरे यह आपके लिए एक क्रिकेट मैच है बस."

पिछले एक महीने से क्रिकेट से दूर रहने पर दिया ये जवाब

publive-image

पूर्व भारतीय कप्तान ने हाल ही में क्रिकेट से दूरी बनाने को लेकर भी सवाल किए गये. इंग्लैंड सीरीज के बाद से ही वो अपने परियार के साथ समय बिता रहे थे. अब एशिया कप में वापसी से पहले उन्होंने कहा कि 10 साल में पहली बार ऐसा समय आया है. मैंने काफी सोचा और फिर फैसला लिया मुझे रुकना होगा. उन्होंने कहा,

"पिछले 10 वर्षों में पहली बार मैंने (Virat Kohli) एक महीने तक अपने बल्ले को छुआ तक नहीं. मैंने थोडा समय लिया और सोचा की क्या मैं कुछ अवसरों पर सिर्फ दिखावा कर रहा था की सब ठीक है, मैं सब कर लूँगा, नहीं मैं सब सही कर लूँगा."

"लेकिन एक समय आपका शरीर आपको रुकने के लिए कहता हुआ लगता है. दिमाग कहता है की रुक पर थोडा आराम करो. रवि भाई (Ravi Shastri) ने भी वर्ल्ड लोड को लेकर बात की. मैंने पिछले 10 सालो में किसी से भी 40-50% ज्यादा क्रिकेट खेली है."

मानसिक रूप से कमजोरी लगी मुझे

publive-image

कोहली (Virat Kohli) ने लगभग 3 साल में कोई भी शतक नहीं लगाया है. उन्होंने कुछ अच्छी परियां खेली लेकिन जिस स्तर के वो बल्लेबाज़ है वो उस स्तर पर नज़र नहीं आ रहे है. उन्होंने अपने ब्रेक की वजह अपनी मानसिक स्तिथि को भी बताया. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा की मुझे कमजोरी महसूस हुई. उन्होंने कहा,

"मुझे एक ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जाता है जो मानसिक रूप से बहुत मजबूत है और मैं हूं भी. लेकिन हर किसी की एक सीमा होती है और आपको उस सीमा को पहचानने की जरूरत होती है, नहीं तो चीजें आपके खिलाफ जा सकती हैं."

"इस दौरान मुझे काफी कुछ चीजें दिखाई दी की मैं खुद खुलकर सामने नहीं आ पा रहा था. आपके पास अपनी जिंदगी में सिर्फ काम के अलावा भी काफी कुछ है. लेकिन जब आपको सभी लोग सिर्फ आपके खेल की वजह से देखते है तो आप कही न कही अपनी पर्सनालिटी को भूलने लगते है."

टी20 में अपनी आक्रमक क्रिकेट शैली पर दिया ये बयान

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli) को हमेशा ही क्रिकेट मैदान पर एक अलग ही जोश के साथ देखा जाता है. वो मैच में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के अलावा बयानबाजी के लिए भी जाने जाते है. ऐसे में उन्होंने एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी इस आक्रामक सोच को थोडा पीछे रखते हुए थोडा संयम और जागरूक होने की बात रखते हुए भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों की तारीफ़ भी की. उन्होंने कहा,

हर टीम का टी20 क्रिकेट खेलने का तरीका आक्रामक ही रहता है. हमने पिछले कई सालों में बेहतरीन टी20 खेली है कई मैच भी जीते है. कई सीरीज घर में विदेश में हमने आसानी से जीती है जो शायद सबसे आगे रहने की सोच के कारण ही रहा है. 

"लेकिन बड़े टूर्नामेंट जैसे वर्ल्ड कप और एशिया कप आदि में आपको थोडा जागरूक और क्रिकेट स्मार्ट होने की जरूरत है. हमारे पास कई शानदार खिलाड़ी है जो परिस्थिति को समझकर उसके अनुसार क्रिकेट खेलने में सक्षम है. यह मेरा निजी अनुभव है. आपको स्तिथि को देखना होगा और उसी के अनुसार खेल खेलना होगा. जो अपने आप को दबाव में सही रख सकता है वो ही जीत जाता है."

आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए फैंस से मांगा साथ

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंत में आगामी टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप को लेकर भी फैंस से उनका फुल सपोर्ट मांगा है. उन्होंने सीधे शब्दों में कहा है की बड़े टूर्नामेंट के लिए अपना प्यार और साथ बनाये रखे वो हमने जीतने में मदद करता है. उन्होंने कहा,

"अभी तो बड़े टूर्नामेंट आ रहा है. मैं सिर्फ यही  कह सकता हूँ की आप अपना सपोर्ट बनाए रखे. ऐसे ही अपना प्यार बनाये रखे. हमारी टीम के पास काफी टैलेंट है. हम जानते है की हम कुछ विशेष करने में सक्षम है. हमारा पूरा फोकस आगामी टूर्नामेंट्स जीतने में है और हम जीत दर्ज करने के लिए कुछ भी करेंगे. अब आप अपना सपोर्ट बनाये रखे और स्टेडियम में मैच देखने जाये."

Virat Kohli team india Asia Cup 2022 Indian National Cricket team