भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मौजूदा समय के सबसे चुस्त और फुर्तीले खिलाड़ी हैं। वह मैदान में तेज दौड़ लगाने के साथ-साथ फिल्डिंग में अपनी जबरदस्त फिटनेस का मुजायरा पेश किया है। कोहली क्रीज पर चौके-छक्कों से ज्यादा सिंगल और डबल से अपनी पारी को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। वह सिंगल-डबल से ही मैच का रूख भारत की तरफ मोड़ देते हैं।
ऐसे में उन्होंने मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने विराट कोहली से अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए एक ऐसे खिलाड़ी के नाम के बारे में बताया है जो क्रीज पर सबसे खराब दौड़ लगाते हैं। साथ ही उन्होंने इस शो में सबसे तेज रनर के नाम का भी खुलासा किया है।
Virat Kohli ने इस खिलाड़ी को बताया सबसे खराब रनर
एबी डी विलियर्स ने बीते मंगलवार 21 मार्च को अपने बेस्ट फ्रेंड विराट कोहली से अपने अधिकारिक यूट्यूब चैनल द 360 शो पर बतचीत की। इस दौरान उन्होंने कोहली से कई सवाल जवाब किए लेकिन, इस दौरान एबी ने उनसे विकेट पर सबसे खराब क्रिकेटर के नाम के बारे में पूछा। जिसके जवाब में कोहली (Virat Kohli) ने सेंचुरियन की एक पारी को याद करते हुए कहा कि,
"चेतेश्वर पुजारा विकेटों के बीच सबसे खराब रनर हैं। पुजारा सेंचुरियन टेस्ट मैच की पहली पारी में रन आउट हुए थे औऱ मैंने कहा ठीक है क्रिकेट में ऐसा होता रहता है। चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में शॉट खेला और पार्थिव पटेल को तीसरा रन दौड़ने के लिए आवाज लगाई। पुजारा खुद उस छोर की तरफ दौड़ रहे थे, जहां खतरा था और वो दोबारा रनआउट हो गए, वो भी बहुत बड़े अंतर से।"
इस क्रिकेटर को बताया Virat Kohli ने सबसे बेहतरीन रनर
विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के सभी खिलाड़ियो के साथ शानदार दौड़ लगाई है। लेकिन, एबी डी ने अपने शॉ में उनसे सबसे बेहतरीन रनर के बारे में सवाल पूछा। जिसपर उन्होंने भारतीय टीम के महान पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का नाम तो लिया। लेकिन, इससे पहले उन्होंने सवाल कर रहे एबी को पहले स्थान पर रखा। इसके बाद माही का नाम लिया।
इस बारे में बात करते हुए किंग कोहली ने कहा, "एबी डी विलियर्स के बाद एमएस धोनी विकेटों के बीच में सबसे तेज दौड़ते हैं।" बता दें कि एबी डी और विराट कोहली काफी लंबे समय तक साथ में रॉयल चैलेजर्स बेंगलोर की टीम से एक साथ खेला करते थे। जिस वजह से दोनों के बीच अच्छी दोस्ती देखी जाती है।
यह भी पढ़े: श्रेयस अय्यर की जगह यह 3 खिलाड़ी बन सकते हैं KKR के कप्तान, एक तो 2 बार बना चुका है टीम को चैंपियन