भारत और न्जूलीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मुकाबला बीते शनिवार यानी 21 जनवरी को रायपुर में खेला गया। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया। इस श्रृंखला का अगला और तीसरा मैच मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। लेकिन, उससे पहले भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) दूसरे वनडे में इंजरी का शिकार हैं। ऐसे में तीसरे मैच की प्लेइंग-11 से उनका पत्ता कट सकता है। ऐसे में कौन खिलाड़ी होगा उनका रिप्लेसमेंट आइये जानते हैं।
Virat Kohli के हाथ में बुरी तरह लगी चोट
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli ) दूसरे मुकाबले में फिल्डिंग के दौरान अपना हाथ चोटिल कर बैठे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। दरअसल, वायरल वीडियों में किंग कोहली ग्लेन फ्लिप्स के शॉट को कवर में डाइव में खेलने की कोशिश रहे थे। उनके इस शॉट को रोकने के लिए विराट ने लंबी छलांग लगा दी। इस दौरान वो गेंद को पकड़ने में तो नाकाम रहे लेकिन, खुद को इंजर्ड जरूर कर बैठे।
चोटिल होने के बाद विराट कोहली लाइव मैच से ड्रेसिंग रूम पहुंचे थे। इस दौरान फिजियो ने उनके हाथ पर पट्टी बांधी। इससे जुड़ी तस्वीरें आप वीडियो में देख सकते हैं। हालांकि चोटिल होने के बाद भी वो मैदान पर फील्डिंग के लौटे थे। हालांकि इस मामले के सामने के आने बाद अब इस तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो वो सीरीज के आखिरी वनडे से बाहर हो सकते हैं। यदि ऐसा होता है उनकी जगह अंतिम ग्यारह में रजत पाटीदार को मौका दिया जा सकता है। फिलहाल ऑफिशियल तौर पर अभी तक कोहली की चोट को लेकर कोई बयानबाजी सामने नहीं आई है।
सीरीज में नहीं दिखा Virat Kohli का जलवा
भारत और कीवी टीम के बीच सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं। लेकिन, इन दोनों मुकाबलों में किंग कोहली (Virat Kohli) का बल्ला एकदम खमोश रहा है। वह इस सीरीज में बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं। खासतौर पर स्पिनर गेंदबाजों के विरूध्द वह छटपटाते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों ही मुकाबलों में वह स्पिनर गेंदबाज मिचेल सेंटनर का शिकार बने।
पहले मुकाबले में कोहली 4 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हुए तो दूसरे मैच में वह सेंटनर की गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की। लेकिन, विकेट के पीछे खड़े चुस्त और फुर्तीले विकेटकीपर टॉम लेथम ने उन्हें स्टंप आउट कर पवेलियन की तरफ भेजा। उन्होंने इस मुकाबले में 11 रन की साधारण पारी खेली।