3 खिलाड़ी जिन्हें विराट कोहली नहीं करते हैं पसंद, अचानक हुए थे टीम से बाहर फिर नहीं हुई वापसी

Published - 25 May 2020, 12:41 PM

खिलाड़ी

किसी भी खिलाड़ी को लंबे समय तक यदि टीम में बने रहना है तो फिर उन्हें कप्तान का साथ मिलना भी बहुत ज्यादा जरुरी है. यदि किसी खिलाड़ी को कप्तान का साथ नहीं मिले तो फिर वो जल्द ही टीम से बाहर नजर आ जाते हैं. ऐसा भारतीय टीम में भी नजर आया है.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के कप्तानी के दौरान कुछ खिलाड़ियों को अचानक ही टीम से बाहर कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें वापसी करने का मौका ही नहीं मिला. बाद में कहा भी गया की ये खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान कोहली के पसंदीदा नहीं थे.

आज हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारें में बताएँगे. जो भारतीय कप्तान विराट कोहली को पसंद नहीं थे. जिसके कारण वो अब लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं. इस लिस्ट में एक दिग्गज खिलाड़ी का नाम भी शामिल रहा है. जबकि कुछ खिलाड़ियों के लिए विवाद भी हुआ था.

अंबाती रायडू

अम्बाती रायडू

मध्यक्रम के बहुत ही शानदार बल्लेबाज अंबाती रायडू और विराट कोहली के बीच रिश्ते बहुत अच्छे नहीं रहे थे. लेकिन उसके बाद से 2018 में वो नंबर 4 पर भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आ रहे थे. विश्व कप के लिए वो पहली पसंद बन गये थे.

विश्व कप 2019 के पहले ही टीम चयन में अचानक ही उन्हें बाहर करके विजय शंकर को टीम में मौका दे दिया गया. अंबाती रायडू पहली पसंद से बदल कर अचानक ही टीम से बाहर हो गये. जिसके पीछे विराट कोहली का हाथ बताया गया.

अंबाती रायडू को उसके बाद भी दो मौके पर टीम में हिस्सा नहीं बनाया गया. जिसके बाद उन्होंने संन्यास का फैसला ले लिया था. लेकिन अब उस फैसले को उन्होंने बदल दिया है. हालाँकि उसके बाद भी उनकी टीम में वापसी नहीं हुई.

करूण नायर

टेस्ट फ़ॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए दूसरे तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. टेस्ट फ़ॉर्मेट में वो मध्यक्रम में अच्छा खेल खेलते हुए नजर आ रहे थे. जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम का भविष्य भी बताया जा रहा था.

लेकिन उसके बाद भी उन्हें नियमित तौर पर उन्हें कभी टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाया. जिसपर बड़े सवाल भी लगातार उठे थे. चयनकर्तायों ने उसके बाद उन्हें इंग्लैंड के दौरे पर टीम में शामिल किया था. लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया.

करूण नायर जैसे बड़े प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी को इस तरह अचानक ही टीम से बाहर करने का फैसला किसी के भी समझ में नहीं आया था. जिसके कारण ही अब भी उनके टीम से बाहर होने की वजह लगातार पूछी भी जाती रही है.

सुरेश रैना

दिग्गज और अनुभवी मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना का साथ भी ऐसी ही घटना टीम में हुई थी. आईपीएल 2018 के बाद उनकी टीम में वापसी हुई और कुछ सीरीज खेलने का मौका मिला. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने अच्छा भी किया था.

सुरेश रैना उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी टी20 और एकदिवसीय फ़ॉर्मेट में खेलते हुए भी नजर आयें. लेकिन उसी सीरीज के बाद से अचानक ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. हालाँकि उस सीरीज में रैना ने छोटी पारियां भी खेली थी.

रैना के टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने कई बार उस समय भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता रहे एमएसके प्रसाद पर भी सवाल उठाया था. हालाँकि अब सुरेश रैना को भी आईपीएल का इंतजार है. जहाँ पर वो अच्छा प्रदर्शन करके वापसी का प्रयास कर सकते हैं.

Tagged:

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम सुरेश रैना