अगर विराट कोहली लेंगे ये 3 बड़े फैसले, तो भारत आसानी से जीत जाएगा अगला टी-20 विश्व कप
Published - 04 May 2021, 03:31 AM

Table of Contents
चैंपियंस ट्रॉफी 2013, ये वो आखिरी मौका है जब भारतीय टीम ने कोई आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम किया था. इस खिताब के बाद भारतीय टीम मजबूत होती गयी है लेकिन उसके पास एक भी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं नजर आती है. जिसके कई कारण भी सामने आयें हैं.
मौजूदा भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पिछले कुछ सालों में कई ऐसी गलतियाँ की है. जिसका असर आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर पड़ा है. इसी वजह से ही भारतीय टीम आईसीसी का ख़िताब नहीं जीत सकी. अब भविष्य में खिताब जीतने के लिए टीम को तैयारी पर ध्यान देना होगा.
अगला टी20 विश्व कप भारत की सरजमीं पर ही 2021 में खेला जाना है. जहाँ पर अगर भारतीय टीम खिताब जीतने की तैयारी कर रहीं हैं तो उन्हें ये 3 बड़े फैसले करने होंगे. आज हम आपको उन 3 बड़े फैसलों के बारें में बताने जा रहे हैं.
1. खिलाड़ियों का अभी से बनाये एक पूल
पिछले कुछ सालों में यदि भारतीय टीम के आईसीसी में खराब प्रदर्शन की वजह देखें तो एक बात सामने आती है. वो वजह है कि अंतिम समय तक भारतीय टीम 15 खिलाड़ी नहीं चुन पाती है. जिसका उदाहरण विश्व कप 2019 में देखने को भी मिल गया था.
जब अंबाती रायडू की जगह अंतिम समय पर ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका दिया गया था. अब टी20 विश्व कप 2021 में यदि टीम को जीत दर्ज करनी है तो फिर उन्हें अपने 20 खिलाड़ियों का एक पूल तैयार करना पड़ेगा. जिनमें से ही 15 खिलाड़ियों को अंत में मौका दिया जाएँ.
अब यदि 20 खिलाड़ियों का पूल बनाना हैं तो फिर मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार का बाहर रखकर युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दें तो भविष्य में भी टीम के लिए अपना योगदान देते हुए नजर आयें. जबकि फिटनेस के स्तर पर भी वो बहुत बेहतर नजर आयें.
2. टीम में लानी होगी आक्रामक सोच
मौजूदा समय में यदि हम टी20 क्रिकेट की सफल टीमों को देखें तो वो आक्रामक अंदाज में खेलती हुई नजर आती है. बड़े टूर्नामेंट जीतने के लिए भी भारतीय टीम को इस सोच पर ही खेलना होगा. उन्हें अब अपने टी20 क्रिकेट खेलने के अंदाज को बदलना होगा.
जिसकी शुरुआत अब केएल राहुल और रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज बना कर ही किया जा सकता है. ऐसे में शिखर धवन को बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा. इसके साथ ही मध्यक्रम में भी हार्दिक पंड्या और रविन्द्र जडेजा के जैसे 2 और खिलाड़ियों को मौका देना होगा, जो खुलकर खेल सके.
गेंद के साथ भी भारतीय टीम को अब पहले से ज्यादा आक्रामक होना होगा. टी20 क्रिकेट में भी गेंदबाजो को विकेट निकालने के लिए देखना होगा. फ़िलहाल बुमराह के अलावा अन्य गेंदबाज रन बचाते हुए नजर आ रहे हैं. जिसपर अब बड़ा फैसला लेना होगा.
3. टीम मैनेजमेंट में करें बदलाव
बड़े स्टेज पर लगातार हार की सबसे बड़ी वजह भारतीय टीम मैनेजमेंट के गलत फैसले रहे हैं. जो लगातार देखने को मिल रहे हैं. बात अगर पिछले विश्व कप की करें तो फिर सेमीफाइनल मैच में मोहम्मद शमी का ना खेलना और महेंद्र सिंह धोनी को नंबर 7 पर बल्लेबाजी कराने का फैसला सबसे गलत था.
ऐसे फैसले यदि अहम मौके पर ये टीम मैनेजमेंट करती रही तो फिर भविष्य में भी खिताब जीतने के मौके शायद ही मिल पायें. जिसके कारण अब समय हैं की विराट कोहली नए मैनेजमेंट के साथ काम करें जो सही समय पर सही फैसले लेने का दम रखती हो.
अगर ये फैसला विराट कोहली जल्द ही लेते हुए नजर आते हैं तो फिर भारतीय टीम की किस्मत भी बदल सकती है. नए टीम मैनेजमेंट के साथ आईसीसी खिताब जीतने का मौका भी बढ़ सकता है. टीम में फ़िलहाल कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी नजर आ रहे हैं.