पिछले 2 सालों में विराट कोहली ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, खराब फॉर्म होने के बावजूद हैं रोहित-पंत से आगे

Published - 14 Jul 2022, 10:57 AM

विराट कोहली ड्रॉप हुए हैं या सचमुच दिया गया है आराम? यहां जानिए सच्चाई

अपनी बल्लेबाजी से पिछले एक दशक से विश्व क्रिकेट में तहलका मचाने वाले Virat Kohli को आज टीम से बाहर करने की मांग की जा रही है। कई लोगों को लगता है कि किंग कोहली दौर अब खत्म हो चुका है और उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए। लेकिन क्या विराट को वाकई टीम से बाहर कर देना चाहिए? लेकिन विराट के आंकड़े गवाही दे रहे हैं कि वे आज भी टीम इंडिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह....

Virat Kohli बने 2020 के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैट्समैन

virat kohli

बता दें कि आउट ऑफ फॉर्म चल रहे विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 2020 के बाद तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने टी20 में 663, वनडे में 702 और टेस्ट मैचों में 767 रन बनाए हैं। अगर विराट के तीनों फॉर्मेट के रनों को मिला दे तो उनके खाते में 2237 रन जुड़ जाएंगे।

ये 2022 के बाद किसी भारतीय द्वारा बनाए जाने वाले सबसे ज्यादा रन हैं। विराट के बाद ऐसा करने वाले ऋषभ पंत (2213) और रोहित शर्मा (2039) हैं। विराट ने ये आंकड़ा 60 मैचों की 71 पारियों में छुआ है। जबकि रोहित ने 47 मैचों की 58 पारियों और पंत ने 54 मैचों की 64 पारियों में बनाया है।

टॉप-10 खिलाड़ियों में सातवें नंबर पर हैं Virat Kohli

Virat Kohli

वहीं अगर 2020 से 2022 तक तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-20 बल्लेबाजों की बात करें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (3508) इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर जो रूट (3354), तीसरे पर बांग्लादेश के लिटन दास (2754), चौथे पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान (2656), पांचवें पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (2609) और छठे पर अफ्रीकी बल्लेबाज रेस वान डुसेन (2244) का नाम है।

किंग कोहली सातवें स्थान पर हैं। जबकि ऋषभ पंत 9वें और रोहित शर्मा 10वें स्थान पर हैं। पंत और शर्मा का औसत कोहली से ज्यादा का है। विराट (Virat Kohli) ने 34.95 के एवरेज से रन बनाए हैं तो वहीं, पंत का औसत 39.05 का है। 2020 के बाद रोहित शर्मा का औसत 39.21 का है। ऐसे औसत के बाद और आउट ऑफ फॉर्म होने के बाद भी विराट कोहली टीम इंडिया के मौजूदा बल्लेबाजों से ज्यादा बेहतर हैं।

Virat Kohli को टीम से बाहर करने के मांग करना है ठीक?

Virat Kohli - Team India

भले ही विराट कोहली पिछले ढाई सालों से शतक नहीं लगा पाए हैं और न ही उनका औसत अच्छा रहा है लेकिन यह तो सभी जानते हैं कि विराट ने अपने खेल को एक मुकाम तक पहुंचाया है। साल 2008 से 2021 के बीच विराट तीनों फॉर्मेट मिलाकर 70 शतक जड़ चुके हैं। वे सिर्फ रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं, जिन्होंने 71 और 100 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं। कोहली का टीम में होना ही विरोधी टीम के खेमे में दबाव पैदा कर देता है। टीम के सबसे बड़े मैच विनर के लिए थोड़ा सब्र किया जाना तो जायज है।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli team india bcci
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर