एशिया कप का चौथा मुकाबला भारत और हांगकांग के बीच बुधवार को खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 40 रनों से अपने नाम कर लिया. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप मुकाबले में हांगकांग के खिलाफ अपनी पहली फिफ्टी जड़ दी है. वहीं इसी मैच के बाद हांगकांग की टीम की तरफ से विराट कोहली को एक स्पेशल गिफ्ट मिला है. इसकी जानकारी न सिर्फ हांगकांग टीम ने बल्कि विराट कोहली ने खुद अपने सोशल मीडिया के स्टोरी पर शेयर कर बताया है.
हांगकांग की टीम से Virat Kohli को मिला खास तोफहा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/09/Virat.webp)
हांगकांग के खिलाफ नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर किंग कोहली ने फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए है. लगभग 6 महीने के बाद कोहली के बल्ले से अर्धशतक देखने को मिला है. इससे पहले उन्होंने अपनी आखिरी अर्धशतकीय पारी फरवरी में खेली थी. जिसमें उन्होंने कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ 52 रन बनाए थे.
फैंस के लिए राहत की बात यह कि वो आगामी टी20 विश्व कप 2022 से पहले अपने पुराने अवतार में लौटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं हांगकांग की टीम की तरफ से विराट कोहली को एक जर्सी गिफ्ट की गई है. जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉट मैकचीन की जर्सी पर हांगकांग के खिलाड़ियों ने लिखा,
"विराट, एक जेनरेशन को एक प्रेरित करने के लिए धन्यवाद. हम आपके साथ हैं. आपकी जिंदगी में खास दिन आते जाएं. आपको बहुत सारा प्यार."
विराट ने अपने इंस्टा शेयर की स्टोरी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/Screenshot-2022-08-27-175204-e1661607888110.jpg)
विराट कोहली भी अपना दरियाली दिखाने के लिए जाने जाते हैं. जब विराट को हांगकांग की टीम की तरफ से विराट कोहली को एक जर्सी गिफ्ट की गई तो कोहली ने भी उनका आभार जताने में कोई देरी नहीं की. विराट ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा "हॉन्ग कॉन्ग क्रिकेट टीम धन्यवाद. विराट और सूर्यकुमार की विस्फोटक पारी के चलते टीम इंडिया ने इस मैच को 40 रनों से जीतकर टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर ली.