क्या वनडे सीरीज में खत्म हो जाएगा विराट कोहली के शतक का सूखा?, जानिए क्या कहते हैं इंग्लैंड के खिलाफ के आँकड़े

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG: दूसरे वनडे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में इन बदलावों के साथ उतर सकते हैं विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के साथ खेली गई T20I सीरीज में जिस तरह का फॉर्म दिखाया, वह काबिल-ए-तारीफ रहा। उन्होंने सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। मगर अब विराट के फैंस के जहन में एक ही सवाल है कि क्या इस वनडे सीरीज में विराट के बल्ला शतक के सूखे को खत्म कर सकेगा?

लंबे वक्त से विराट के बल्ले से नहीं आया शतक

Virat Kohli

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला लंबे वक्त से शतक के सूखे से जूंझ रहा है। कोहली ने आखिरी शतक बांग्लादेश के साथ 2019 में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में आखिरी शतक बनाया था। इसके बाद वह लगभग डेढ़ सालों से शतक नहीं लगा सके।

कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई T20I सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। जहां, वह पांच मैचों में 231 रन बनाने में कामयाब रहे थे। इस दौरान तीन बार बल्लेबाज नाबाद वापस लौटा। जिस फॉ्म में विराट हैं, वह अपना 71वां शतक बना सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ है विराट के अच्छे आंकड़े

32 वर्षीय भारतीय कप्तान ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 30 एकदिवसीय मैच खेले हैं और 45.30 की औसत और 89.58 के स्ट्राइक रेट के साथ 1178 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ विराट के बल्ले से तीन शतक और सात अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।

विराट के ये आंकड़े साफ दर्शाते है कि इंग्लैंड के विरुद्ध उनको 50-50 ओवर के फॉर्मेट में खेलने में बड़ा मजा आता है। आने वाले सीरीज फैंस भी यही उम्मीद लगाए बैठे होगे कि कोहली जरुर बड़े रन बनाएंगे।

पुणे के मैदान पर कैसा है विराट का प्रदर्शन

Virat Kohli

विराट कोहली के लिए पुणे का महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम लकी रहा है। इस मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन पर नजर डाले तो विराट कोहली ने अब तक कुल 4 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 79.75 की औसत से 319 रन बनाए। कोहली इस मैदान पर 2 शतक लगा चुके हैं, वहीं एक अर्धशतक भी उनके नाम दर्ज है। यदि विराट पुणे में एक शतक लगाने में कामयाब होते हैं, तो वह रिकी पोंटिंग के 71 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.
विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड