भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. 4 मार्च को मोहाली के मैदान में शुरू हुए इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की और पहली पारी में 8 विकेट पर 574 रन जड़ डाले. इसके जवाब में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों ने बहुत ख़राब प्रदर्शन करके दिखाया. पहली पारी में श्रीलंका महज़ 174 रन पर ऑल ऑउट हो गई. जिसके चलते वह अब फॉलोऑन खेल रहे हैं, और इसमें भी श्रीलंका की शुरुआत काफी निराशाजनक रही. हालांकि इस बीच विराट (Virat Kohli) से एक महत्वपूर्ण कैच भी छूट गया.
Virat Kohli से स्लिप में छूटा महत्वपूर्ण कैच
आपको बता दें कि आज भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन है, जिसमें भारतीय टीम के गेंदबाज़ों ने मैदान पर कहर बरसाया है. लंच से पहले ही भारतीय टीम ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ों को 174 रन पर समेट दिया. ऐसे में भारतीय टीम ने श्रीलंका टीम को फॉलोऑन दिया और उसमें भी मेहमान टीम ने अपनी 3 विकेट 50 रन के अंदर खो दिए.
लेकिन इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंका टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज़ का कैच स्लिप में ड्रॉप कर दिया. वरना इस वक्त भारतीय टीम दूसरी पारी में भी श्रीलंका के 4 बल्लेबाज़ों को अब तक आउट कर चुकी होती.
यह बात है श्रीलंका की दूसरी पारी की 10वें ओवर की जब भारतीय टीम के लिए जयंत यादव गेंदबाज़ी कर रहे थे. जयंत के ओवर की दूसरी गेंद पर मैथ्यूज़ स्पिन के साथ खेलने के लिए गए, लेकिन गेंद सीधी रही. जिसके चलते गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा स्लिप्स में विराट कोहली के पास गई. जिसको विराट कोहली पकड़ नहीं पाए. उनके हाथ से मैथ्यूज़ का महत्वपूर्ण कैच निकल गया. उस समय वह केवल 1 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे. विराट की इस गलती की वजह से मेहमान टीम को फायदा हुआ.
100वें टेस्ट मैच में भी नहीं बना पाएंगे विराट शतक
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच इस समय मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ खेल रहे हैं. जिसमें उन्होंने पहली पारी में 45 रन बनाए. हालांकि पहली पारी के दौरान लग रहा था कि विराट इस मैच में अपना 71वां शतक जड़ ही देंगे. क्योंकि वह बहुत ही ज़बरदस्त टच में दिखाई दे रहे थे. लेकिन श्रीलंका के लेफ्ट आर्म बॉलर लसिथ एम्बुलडेनिया ने करोड़ों भारतीय फैंस समेत विराट कोहली के सपनों पर पानी फेर दिया और उनको चकमा देकर क्लीन बोल्ड कर दिया.
इसके बाद माना जा रहा था कि विराट (Virat Kohli) अपने इतिहासिक टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शायद 2 साल से चले आ रहे शतकों के सूखे को खत्म कर देंगे. लेकिन लंकाई बल्लेबाज़ों के निराशाजनक प्रदर्शन से ऐसा होना अब लगभग नामुमकिन हो गया. इस बात की पूरी संभावना लग रही है कि भारतीय टीम इस मैच में श्रीलंका को दूसरी पारी खेले बिना ही हरा देगी. बहरहाल, जिसके चलते विराट को बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिलेगा.