VIDEO: 100वें टेस्ट मैच के लिए विराट कोहली नेट्स में बहा रहे हैं पसीना, बड़ी पारी खेल इस मैच को बनाना चाहेंगे खास

author-image
Rahil Sayed
New Update
virat kohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच 4 मार्च से 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेली जानी है. जिसका पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा, जोकि रन मशीन विराट कोहली का भी 100वां टेस्ट मुकाबला होगा. वहीं भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा का भी, बतौर कप्तान यह पहला मुकाबला होगा. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले नेट्स में विराट कोहली (Virat Kohli) ज़बरदस्त प्रैक्टिस सेशन करते हुए नज़र आए हैं.

अपने 100वें टेस्ट के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं Virat Kohli

भारतीय टीम के स्टार बेटर विराट कोहली (Virat Kohli) श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले आज नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए नज़र आए हैं. उनके साथ आज टीम के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दिए. हालांकि वह पूरी तरह से पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट हैं या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं की गई है.

इसके अलावा टीम के बाकी खिलाड़ी भी आज के प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहाते हुए दिखाई दिए. किंग कोहली से श्रीलंका के खिलाफ सीरीज़ के पहले टेस्ट मैच में और उनके 100वें टेस्ट मैच में इस बात की उम्मीद की जा रही है कि, कोहली अपने इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में शतक जड़कर अपना 2 साल से चलता आ रहा शतक ना बनाने का रिकॉर्ड तोड़ेंगे और टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलेंगे.

ग़ौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच मोहाली में बिना किसे दर्शक के खेला जाएगा यानी मैच का आयोजन क्लोज़्ड डोर्स में किया जाएगा. वहीं दोनों टीमों के बीच सीरीज़ का दूसरा और अंतिम मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जोकि पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा.

पहले टेस्ट मैच में कुछ ऐसी दिखेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Team India

जैसा की सब जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज़ में असफल रहने के बाद टीम के सिलेक्टर्स ने कुछ कठोर कदम उठाए हैं. टीम इंडिया की टेस्ट साइड से दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज़ के बाद, टीम के अनुभवी खिलाड़ियों चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, और इशांत शर्मा को ड्रॉप कर दिया गया है.

ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में इनमें से कोई खिलाड़ी खेलता हुआ नहीं दिखाई देगा. सेलेक्टर्स ने टेस्ट साइड में युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार से नज़र आएगी.

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11: Rohit Sharma (captain), Mayank Agarwal, Shubman Gill, Virat Kohli, Rishabh Pant (wk), Hanuma Vihari, Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin (fitness)/Jayant Yadav, Jasprit Bumrah, Mohammed Shami, Mohammed Siraj.

Virat Kohli Rohit Sharma IND vs SL IND vs SL test Series 2022 IND vs SL 2022