कप्तानी जाने के बाद लीडर की भूमिका में दिखे विराट कोहली, तो फैंस ने मीम्स शेयर कर जताई खुशी

author-image
Amit Choudhary
New Update
Virat Kohli

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के मोदी स्टेडियम में शुरू हो चुना है. मैच की पहली पारी के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक लीडर की भूमिका में नजर आए. चोट से उबरकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर कप्तान इस मैच में टीम की कमान संभाली है. बतौर नियमित कप्तान यह उनकी पहली वनडे सीरीज है. रोहित ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पुराने अंदाज में नजर आए Virat Kohli

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी छोड़ दी है. जिसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लिमिटेड ओवर क्रिकेट के लिए टीम का नया कप्तान बनाया गया है. रोहित चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे का हिस्सा नहीं हो पाए थे. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) लीडर की भूमिका में दिखाई दिए. जी हां, विराट कोहली को मैदान पर कई बार फील्डिंग सेट करते हुए और कप्तान रोहित शर्मा को सलाह देते देखे गए.

डीआरएस की मांग करने में भी उन्होंने काफी दिलचस्पी दिखाई. विराट ने इस सीरीज के शुरू होने से 2 दिन ही पहले एक इंटरव्यू में पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का उदाहरण देते हुए कहा था कि, टीम में लीडर की भूमिका निभाने के लिए कप्तान होना जरुरी नहीं है. विराट के इस कप्तान वाले पुराने अंदाज को देख फैन्स काफी खुश हो रहे हैं. प्रशंसकों ने अपनी  ख़ुशी को जाहिर करते हुए कई मजेदार ट्वीट किये. वहीं कुछ लोगों ने मैदान पर रोहित और विराट की बॉन्डिंग को भी काफी सराहा है.

फैंस दे रहे हैं मजेदार रिएक्शन

https://twitter.com/Chandra__Girish/status/1490258507572346889?s=20&t=nYIt_qZ2X-4qam-22gHl8g

https://twitter.com/ViratiansPlanet/status/1490269072537358336?s=20&t=nYIt_qZ2X-4qam-22gHl8g

https://twitter.com/Mansi_vk03/status/1490268848636915712?s=20&t=nYIt_qZ2X-4qam-22gHl8g

https://twitter.com/rituraj45_/status/1490272872983515142?s=20&t=tyNEwDUnTEVjimf0emV7Zg

Virat Kohli team india Rohit Sharma MAHENDRA SINGH DHONI IND vs WI