Virat Kohli: भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को विश्व क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट का आइकॉन माना जाता है। टी20 क्रिकेट की आंधी के बीच अगर किसी ने टेस्ट क्रिकेट की मशाल को जलाए रखा है तो उन खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली का नाम सबसे पहले आता है।
अपने खेल के प्रति पैशन से सबसे लंबे और पुराने प्रारूप में लोगों की दिलचस्पी पैदा करने वाले विराट कोहली मौजूदा पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी हैं। जिसके चलते अगर भारत की ऑल टाइम एलेवन चुनी जाए तो उसमें विराट का नाम शामिल ना करना गुनाह के बराबर है और यही गुनाह आइसलैंड क्रिकेट कर चुका है।
आइसलैंड क्रिकेट ने Virat Kohli को बनाता 12th मैन
दरअसल, हाल ही में आइसलैंड क्रिकेट ने भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर टीम इंडिया की ऑल टाइम टेस्ट एलेवन चुनी है। जिसमें उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को ग्यारह खिलाड़ियों में शुमार ना करते हुए 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना है। मौजूदा समय में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेट में तमाम रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले विराट कोहली के साथ ऐसा सुलूक देखकर भारतीय फैंस ने आइसलैंड क्रिकेट के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है।
आइसलैंड क्रिकेट की ऑल टाइम इंडियन टेस्ट XI
Resuming our series on best ever XIs, today it's the Indian Test team:
— Iceland Cricket (@icelandcricket) April 11, 2022
Gavaskar
Sehwag
Dravid (c)
Tendulkar
Hazare
MS Dhoni (w)
Kapil Dev
Ashwin
Kumble
Srinath
Bumrah
12th man: Kohli
13th man: Chandrasekhar
14th man: Jadeja
15th man: Z Khan
16th man: Laxman
17th man: H Singh
आइसलैंड क्रिकेट ने ट्विटर के जरिए ऑल टाइम भारतीय टेस्ट इलेवन में ओपनिंग जोड़ी के लिए सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग का नाम चुना है। इसके बाद मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी राहुल द्रविड, सचिन तेंदुलकर और विजय हजारे को दी है। विकेटकीपर के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल किया गया है। वहीं कपिल देव को बतौर ऑल राउंडर जगह दी है। इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन और अनिल कुंबले 2 स्पिनर, जवागल श्रीनाथ और जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाजी की कमान सौंपी गई है।
इसके अलावा आइसलैंड क्रिकेट ने विराट कोहली (Virat Kohli) को 12वें खिलाड़ी के रूप में रखा है। इस लिस्ट में नीचे जाते हुए चंद्रशेखर, रवींद्र जडेजा, जहीर खान, वीवीएस लक्ष्मण और हरभजन सिंह का नाम है। ऐसे में विराट कोहली को 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने आइसलैंड क्रिकेट को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
https://twitter.com/Abhishek2761580/status/1513722292978667528?s=20&t=J9MkMV7bnYxgkyxuzw4nhg
Keeping India's most successful test captain as 12th man. Hmmm.
— Pranav Gulati (@pranav_gulati) April 12, 2022
12th Man virat
— Ashish Bhardwaj 🇮🇳 (@AshishB79821946) April 12, 2022
Are u kidding me????
For test, he's place is cemented in the squad. I don't need to elaborate his stats. Any venue in the world.
It's a treat for eyes to watch him bat.
Virat Kohli का भारतीय टेस्ट क्रिकेट में योगदान
विराट कोहली (Virat Kohli) को मॉडर्न क्रिकेट का लीजेंड कहा जाता है। उनके द्वारा बनाए गए उनके रिकॉर्ड इस बात का प्रमाण है। हाल ही में विराट कोहली ने अपने करियर में 100 टेस्ट मैच भी पूरे कर लिए हैं। अबतक अपने टेस्ट करियर में विराट कोहली ने 171 पारियों में लगभग 50 की औसत के साथ 8043 रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से 28 अर्धशतक और 27 शतक निकले हैं।
बल्लेबाजी के अलावा विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी है। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। जिसमें से उन्हें 40 मैचो में जीत मिली है। इन शानदार आंकड़ों के बावजूद विराट का ऑल टाइम भारतीय टेस्ट इलेवन से बाहर होना सभी को खटक सकता है।