ICC T20 Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के बुरे दौर से बाहर निकलकर एक बार फिर दुनिया पर छाने को तैयार है। टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद दुनिया के किसी भी कोने में बैठे क्रिकेट फैन की नजरें अब सिर्फ विराट पर टिकी हुई है। दरअसल, बीते कुछ दिनों से औसत प्रदर्शन के बाद भारतीय बल्लेबाज को आईसीसी रैंकिंग में लगातार नुकसान हो रहा था। लेकिन अब भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले में खेली गई उस पारी के बाद विराट एक बार फिर टॉप-10 में आ गए हैं।
आईसीसी टी20 रैंकिंग में Virat Kohli टॉप -10 में आए
बीते कुछ महीनों से विराट कोहली (Virat Kohli) का क्रिकेट के मैदान में संघर्ष जारी था। इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक उनका बल्ला खामोश था, जिसके चलते आलोचकों ने यहां तक करार दिया था कि वह अब कभी अपने उत्कृष्ट फॉर्म में वापसी नहीं कर पाएंगे। लेकिन एशिया कप 2022 से पहले ब्रेक लेने के बाद जैसे ही उन्होंने वापसी की तो विराट ने रुकने का नाम नहीं लिया है।
एशिया कप में उन्होंने अपने करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ा और अब उन्होंने वर्ल्डकप के पहले ही मैच में 82 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को हार के दलदल से निकाला। वहीं अब उनकी आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप-10 में एंट्री हो चुकी है। अगस्त के महीने में 35वें पायदान पर रहने वाले विराट (Virat Kohli) अब 635 अंकों के साथ 9वें पायदान पर आ चुके हैं।
ऑल राउंडर की रैंकिंग में हार्दिक नंबर-3 पर आए
विराट कोहली के साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ उनके साथ मैच जिताऊ साझेदारी करने वाले हर्फ़नमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भी ऑल राउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में नंबर-3 पर आ चुके हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में हार्दिक ने 3 महत्वपूर्ण विकेट लेने के साथ ही विराट का साथ निभाते हुए 40 रनों का निजी योगदान दिया था। अब ऑल राउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग में हार्दिक 189 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और नंबर-1 पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन(261) काबिज है।
सूर्यकुमार यादव और बाबर आजम को हुआ नुकसान
इसके साथ ही आईसीसी टी20 रैंकिंग की संयुक्त रूप से बात की जाए तो टीम इंडिया के सूर्यकुमार यादव(828) और बाबर आजम (799) अब एक-एक पायदान खिसकते हुए क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर आ गए हैं। वहीं इससे पहले नंबर-5 रहने वाले न्यूज़ीलैंड के डेवॉन कॉनवे(831) दूसरे पायदान पर काबिज हो चुके हैं। हाल ही में उन्होंने सुपर-12 के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं आईसीसी टी20 रैंकिंग के शीर्ष पर अभी भी 849 अंकों के साथ पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जमे हुए हैं।