भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर अपने चरम फॉर्म को हासिल कर चुके हैं। एक लंबे संघर्ष का बाद दुनिया ने उनका जाना माना अंदाज फिर देखा है। अगस्त के महीने में हुए एशिया कप 2022 से वापसी करने के बाद अब टी20 विश्वकप 2022 में भी किंग कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने उन्हें अक्टूबर के महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है।
Virat Kohli बने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ
टी20 विश्वकप 2022 के दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने पुराने अंदाज में लौट चुके हैं। वह इस टूर्नामेंट में अबतक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। अबतक खेले गए 5 मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाज ने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली है, जिसमें से पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए 82 रन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुके हैं। इन सभी प्रदर्शनों को मद्दे नजर रखते हुए उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ चुने गए हैं। इस दौड़ में उनके साथ जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और डेविड मिलर का नाम चयनित किया गया था, लेकिन इन धुरंधरों को पछाड़ते हुए विराट को खास अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
A batting stalwart wins the ICC Men's Player of the Month award for October after some sensational performances 🌟
— ICC (@ICC) November 7, 2022
Find out who he is 👇
अक्टूबर के महीने में Virat Kohli ने मचाया धमाल
अक्टूबर 2022 का महिना पूरी तरह से विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई जादुई पारी के अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था। आईसीसी की ओर से प्लेयर ऑफ द मंथ चुने जाने के बाद विराट ने टीम इंडिया के अपने साथी खिलाड़ियों को शुक्रिया अदा करते हुए कहा,
"मेरे लिए अक्टूबर के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। दुनिया भर के प्रशंसकों और पैनल द्वारा स्टैंडआउट खिलाड़ी के रूप में चुने जाने से यह सम्मान मेरे लिए और भी खास हो जाता है।
इसके आगे उन्होंने कहा,
"मैं अन्य नामांकित खिलाड़ियों को बधाई देना चाहता हूं जिन्होंने महीने के दौरान इतना अच्छा प्रदर्शन किया और मेरे साथियों को भी, जो मेरी क्षमता के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मेरा समर्थन करना जारी रखते हैं,"