टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी कर ली है। एशिया कप 2022 में शतक जड़ने के बाद से ही किंग कोहली अपने विंटेज अवतार में नजर आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुए एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट करियर का 27वां शतक जमाया। वहीं इस पारी के दम पर उन्होंने आईसीसी वनडे रैंकिंग में 8वां स्थान ग्रहण किया।
Virat Kohli को ICC ODI Ranking में हुआ फायदा
भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश दौरे पर है। इस दौरे की शुरुआत एकदिवसीय सीरीज के साथ हुई थी, जहां मेहमान टीम को तीन वनडे मैच खेलने थे। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में विराट कोहली का बल्ला बिल्कुल ही शांत नजर आया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने तीसरे और अंतिम मुकाबले के जरिए अपनी फॉर्म में वापसी की और टीम के लिए शतकीय पारी खेल 91 गेंदों पर 113 रन की आतिशी पारी खेली।
ये उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का 72वां और वनडे क्रिकेट का 27वां शतक है। वहीं, उनकी इस पारी के बाद आईसीसी ने अपने वनडे रैंकिंग जारी की। नई रैंकिंग के मुताबिक विराट ने रोहित को पीछे छोड़ तीन स्थान ऊपर बढ़त हासिल की। वह 707 अंक के बदौलत 11वें से 8वें स्थान पर काबिज हो चुके हैं। उनके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 705 अंक के साथ अपने से दो स्थान नीचे यानी 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
बाबर आजम हैं Virat Kohli से आगे
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम की अक्सर एक-दूसरे से तुलना होती रही है। फॉर्म में वापसी करने के बाद से विराट कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह क्रिकेट मैदान पर एक बार फिर अपने से कहर बरपाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद वह बाबर से पीछे हैं। दरअसल, अगर साल 2022 के तीनों फॉर्मेट की बात करें, विराट बाबर से लगभग 1000 रन पीछे हैं।
उनके पास ये फासला पार करने के लिए 3 ही पारी बची है। दूसरी ओर बाबर के पास अभी 4 पारियों में बल्लेबाजी करने का अवसर है। विराट ने 2022 में तीनों फॉर्मेट की कुल 38 पारियां खेलते हुए 1238 रन बनाए हैं, जबकि बाबर के बल्ले से 48 पारियों में 2291 रन निकले हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि विराट बाबर से आगे निकल पाते हैं या नहीं!