मैदान में उतरते ही शिखर धवन को गले लगाने दौड़े विराट कोहली, फिर किया कुछ ऐसा कि जमकर वायरल हुआ VIDEO
Published - 20 Apr 2023, 10:55 AM

आईपीएल 2023 का कारवां आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में पहुंच चुका है. जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का मुकाबला पंजाब किंग्स के साथ हो रहा है. 30000 हज़ार के कैपेसिटी वाले इस स्टेडियम में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है. फाफ डू प्लेसिस इस मैच में बतौर इमपैक्ट प्लेयर की भूमिका में हैं.
इसलिए आरसीबी की कमान विराट कोहली संभाल (Virat Kohli )रहे हैं. लेकिन मैच शुरु होने से पहले विराट कोहली और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मिलते दिखाई दे रहे हैं.
गले लगते दिखाई दिए विराट और शिखर
दरअसल विराट और शिखर धवन की दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों ने दिल्ली की ओर से अपना रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था. जाहिर है कि शिखर धवन पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है और दोनो एक दूसरे से काफी दिन बाद मिल रहे हैं. विराट कोहली मैदान पर पहुंचने के बाद सबसे पहले अपने पुराने साथी शिखर धवन से मिलने के लिए पहुंचे और बाद में धवन ने कोहली को गले लगा लिया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1649001737393676289?s=20
शिखर धवन टीम का हिस्सा नहीं
गौरतलब है कि इस मैच में पंजाब के नियामित कप्तान शिखर धवन नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में पंजाब की कमान आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसे में बिकने वाले खिलाड़ी सैम करन संभाल रहे हैं. वहीं आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस इस मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल रहे हैं. टीम की कप्तानी कोहली के ज़िम्मे सौंपी गई है. आरसीबी ने अपने आखिरी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में पराजित किया था. विराट ने इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी.
अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है पंजाब
गौरतलब है कि पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन न केवल अपने बल्ले से प्रभावित कर रहे हैं बल्कि अपनी कप्तानी से भी काफी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब किंग्स ने शिखर धवन की अगुवाई में 5 मैच में 3 मुकाबले को अपने नाम कर चुकी है और अंक तालिका में 6 अंक के साथ पांचवे नंबर पर मौजूद है. वहीं फाफ की सेना ने 5 में 2 मुकाबले को अपने नाम किया है और अंक तालिका में 8वें स्थान पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बुरी खबर, अब IPL 2023 में खेलते नजर नहीं आएंगे एमएस धोनी! CSK ने तस्वीर शेयर कर खुद किया बड़ा खुलासा