भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना इंटनरेशनल डेब्यू मैच खेल रहे हैं। 20 जुलाई को शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने के मौका दिया। 22 जुलाई को इस मैच के तीसरे दिन का खेल खेला गया। इसमें मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने शानदार गेंदबाजी कर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला विकेट झटकाया। उन्होंने किर्क मैकेन्ज़ी को आउट कर ये सफलता हासिल की। जिसके बाद उनका जश्न देखने लायक था और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी धूम मचा रहा है।
Mukesh Kumar को मिला डेब्यू विकेट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट-ऑफ-स्पेन में दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। विंडीज़ टीम ने टॉस जीतकर भरत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को शामिल कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय पदार्पण का मौका दिया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी कर फैंस को काफी प्रभावित किया। इस बीच तीसरे दिन के खेल यानी 22 जुलाई को उन्होंने किर्क मैकेन्ज़ी को आउट कर अपना डेब्यू विकेट हासिल किया।
यहां देखें वीडियो -
Mukesh Kumar's maiden Test wicket! A moment for him to savour. A video for you to savour. #INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/fpCQSf1LsF
— FanCode (@FanCode) July 22, 2023
विराट कोहली आए Mukesh Kumar को गले लगाते नजर
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने किर्क मैकेन्ज़ी को पवेलियन का रास्ता तब दिखाया जब भारतीय टीम विकेट के लिए तरस रही थी। ऐसे में किर्क मैकेन्ज़ी का विकेट टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहा। भारतीय गेंदबाज ने उन्हें 32 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसलिए विंडीज़ टीम के इस खिलाड़ी के आउट हो जाने के बाद भारतीय खेमा खुशी से झूमता नजर आया है। हालांकि, इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली मुकेश कुमार को गले लगाते और शाबाशी देते नजर आए। वहीं, अब उनके इस विकेट के सेलिब्रेश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।