IND vs AUS WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. इस फैसले के पीछे भारतीय कप्तान की सोच ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में छोटे स्कोर पर समेट कर बड़ी बढ़त लेना है. कप्तान के फैसले को बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने सही कर दिखाया है और भारतीय टीम को शुरुआती सफलता दिलाकर बेहतरीन शुरुआत दिलाई है.
मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा का किया शिकार
भारतीय टीम को उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) से डर था. ये बल्लेबाज टेस्ट फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट है और बड़ी पारियां खेलने के लिए जाना जाता है लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी उपयोगिता साबित की. मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया पारी का चौथा और अपना दूसरा ओवर लेकर आए और ओवर की चौथी गेंद पर विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराकर उस्मान ख्वाजा को आउट कर दिया.
वहीं उनके द्वारा पहला विकेट लेने के बाद विराट कोहली भी खुद को रोक नहीं पाए. पूर्व कप्तान ने अपने जाने माने अंदाज में दौड़ते हुए गेंदबाज को गले से लगा लिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
यहां देखें वीडियो -
सिराज ने भारत को दिलाई पहली सफलता, भारतीय टीम का सेलिब्रेशन video pic.twitter.com/cHofLY6NRV
— Cricket Khelo (@cricketkhelo11) June 7, 2023
मोहम्मद सिराज का रिकॉर्ड बरकरार
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने पिछले एक साल के दौरान टीम इंडिया में अपनी जबरदस्त और मजबूत जगह बनाई है. दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने लगभग हर फॉर्मेट में भारतीय टीम को शुरुआती ओवरों में सफलता दिलाने का एक रिकॉर्ड बनाया है. अपनी इस आदत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी उन्होंने बरकरार रखा और उस्मान ख्वाजा के रुप में टीम को पहली सफलता दिलाई.
ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा खतरा है. 2020-2021 में जब भारतीय टीम सीनियर खिलाड़ियों के बिना ऑस्ट्रेलिया गई थी उसी दौरे पर मोहम्मद सिराज ने एक बेहतरीन गेंदबाज के रुप में अपनी पहचान बनाई थी और अपनी तेज और स्विंग गेंदों से ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत बने थे. मोहम्मद सिराज ने उस दौरे पर 3 टेस्ट खेले और 13 विकेट लेकर भारत की सीरीज में जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी. आखिरी टेस्ट में उनके द्वारा लिया फाइफऱ (5 विकेट) अभी भी भारतीय फैंस के जेहन में है.