Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा है. विराट की मजबूत टीम को एक कमजोर टीम से करारी हार का सामना करना पड़ा है. पूर्व कप्तान और टीम के लिए ये बेहत असहज करने वाली स्थिति है. आईए आपको इस मैच के बारे में बताते हैं कि कैसे कोहली की मजबूत टीम एक कमजोर टीम के सामने घुटने टेक बैठी.
Virat Kohli की टीम को 9 विकेट से मिली शर्मनाक हार
भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे सम्मानित रणजी ट्रॉफी का आयोजन हो रहा है. टूर्नामेंट में दिल्ली का मुकाबला अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में पुड्डुचेरी (Delhi vs Puducherry) की टीम से था लेकिन दिल्ली को अपने घरेलू फिल्ड में भी एक कमजोर टीम से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली मैच में 9 विकेट से हारी. बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के खिलाड़ी के तौर पर रजिस्टर्ड हैं.
ऐसा रहा था मैच का हाल
मैच में पुड्डुचेरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. दिल्ली की टीम पहली पारी में 148 पर सिमट गई. जवाब में पुड्डुचेरी ने 244 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 96 रन की बढ़त बनाई. दूसरी पारी में भी दिल्ली 145 पर सिमट गई. जीत के लिए जरुरी 50 रन को पुड्डुचेरी ने 1 विकेट नुकसान 51 रन बनाकर हासिल कर लिया और मैच 9 विकेट से जीत लिया.
हार के बाद गई कप्तानी
5 साल पहले प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने की शुरुआत करने वाली पुड्डुचेरी से मिली 9 विकेट की हार को दिल्ली एवं राज्य क्रिकेट बोर्ड पचा नहीं पा रहा है और हार के तुरंत बाद कप्तान यश धुल को बर्खास्त कर दिया गया. उनकी जगह हिम्मत सिंह को दिल्ली का नया कप्तान बनाया गया है.
बोर्ड का कहना है कि यश धुल दिल्ली और भारतीय क्रिकेट के भविष्य हैं इसलिए हम चाहते हैं कि वे कप्तानी के दबाव में न आकर अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करें. बता दें कि यश धुल को दिल्ली का कप्तान बनाए जाने के बाद काफी बवाल हुआ था और पूर्व कप्तान नितीश राणा ने दिल्ली का साथ छोड़कर यूपी की तरफ से खेलने का फैसला ले लिया था.
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा का सबसे बड़ा हथियार RCB को जिताएगा ट्रॉफी, अकेले पूरी टीम को उड़ाने का रखता है दम
ये भी पढ़ें- अपने इस फैसले पर उम्र भर रोएंगे अजीत अगरकर, अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसी टीम चुनकर कर दिया बेड़ा गर्क