टी20 क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा पार करने वाले 5 बल्लेबाज, वेस्टइंडीज का दबदबा

author-image
पाकस
New Update
virat kohli- IPL 2021

भारतीय कप्तान विराट कोहली को वर्तमान समय का सबसे बेहतर बल्लेबाज माना जाता है। दुनिया की सभी टीमों के खिलाफ बल्ले से प्रदर्शन करने वाले कोहली अभी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। अभी वर्तमान सीजन में अंतिम मैच उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 26 सितंबर को खेला है। जिसमें उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया।

 बता दें कि इस मैच में 51 रन की पारी के साथ ही विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। साथ ही यह भी बता दें कि विश्व में कोहली सिर्फ पांचवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने T20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाए हैं। आज हम आपको उन्हीं खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

इन पांच बल्लेबाजों ने T20 में बनाए हैं 10 हजार रन

5. डेविड वार्नर

warner

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अभी तक कुल 81 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं, जिनमें 1 शतक व 18 अर्धशतक के साथ कुल 2265 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.72 का है।

 वैसे अगर कुल टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 2007 से लेकर अभी तक कुल 306 मैच खेले हैं और 305 पारियों में 38 बार नाबाद रहते हुए 10,019 रन बनाए हैं। इन रनों के लिए वार्नर के बल्ले से 8 शतक और 82 अर्धशतक निकल चुके हैं। वैसे बता दें कि इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 135 का है। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी 140.71 का है।

4. विराट कोहली

Virat Kohli-Six

वर्तमान क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता के कारण सभी गेंदबाजों के लिए मुसीबत बन चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने राष्ट्रीय टीम के लिए 90 T20 मैच खेले हैं। जिनमें सबसे ज्यादा 28 अर्धशतकों के साथ 3159 रन बना चुके हैं, बता दें कि कोहली अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 

वैसे अगर कुल टी20 मैचों की बात करें तो विराट कोहली ने 2007 से खेलना शुरू किया और तब से लेकर अभी तक 314 टी-20 मैच खेल चुके हैंजिनकी 299 पारियों में उनके बल्ले से 5 शतक व 74 अर्धशतक भी निकल चुके हैं। बता दें कि कोहली ने इन मैचों में 133.85 के स्ट्राइक रेट और 41.65 की औसत के साथ 10,038 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि आईपीएल में भी कोहली ने सबसे ज्यादा 6185 रन बनाए हैं।

3. शोएब मलिक

Shoaib Malik

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मध्यक्रम के विश्वसनीय बल्लेबाज शोएब मलिक ने सालों तक क्रिकेट पर राज किया है। वैसे बता दें कि उन्होंने 2020 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और उससे पहले उन्होंने देश के लिए कुल 116 T20 मैच खेले हैं, जिनमें शोएब ने आठ अर्धशतकों के साथ कुल 2335 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.20 का रहा। 

साथ ही आपको बता दें कि कुल 21 टीमों के लिए शोएब मलिक ने 437 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 408 पारियां खेली हैं। इन  पारियों में वो 108 बार नाबाद रहे हैं। साथ ही वो कुल 66 बार अर्धशतक लगा चुके हैं। बता दें कि इन मैचों में मलिक 125.77 के स्ट्राइक रेट के साथ 10,832 रन बना चुके हैं। बता दें कि वो अभी भी कुछ टीमों के लिए टी 20 मैच खेल रहे हैं।

2. किरोन पोलार्ड

cpl

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज और वर्तमान कप्तान किरोन पोलार्ड तो ऐसे बल्लेबाज हैं जो ना सिर्फ बल्ले बल्कि गेंदों से भी टीम के लिए बेख़ौफ़ प्रदर्शन कर सकते हैं। बता दें कि पोलार्ड ने अभी तक 17 फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल चुके हैं और आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए तो उनके प्रदर्शन कर बारे में सभी जानते ही हैं। बता दें कि किरोन ने 2006 में T20 क्रिकेट खेलना शुरू किया और तब से लेकर अभी तक 564 मैच खेल चुके हैं।

पोलार्ड ने इस दौरान 500 पारियां खेली हैं और सबसे ज्यादा 146 बार नाबाद रहते हुए 11,202 रन बनाए हैं। बता दें कि उन्होंने 1 शतक और 56 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 104 है और 152.74 के स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने रन बनाए हैं। साथ ही आपको यह भी बता दें कि किरोन ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए भी 88 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बल्लेबाजी करते हुए 6 अर्धशतकों के साथ 1378 रन बनाए हैं।

1. क्रिस गेल

Chris Gayle t20

वेस्टइंडीज के आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अभी तक कुल 74 मैच खेले हैं और 2 शतक व 14 अर्धशतकों के साथ 1854 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139.18 का और औसत 29.42 का है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर कई टीम ने जीत दर्ज की है।

बता दें कि क्रिस गेल ने राष्ट्रीय टीम से ज्यादा फ्रेंचाइजी टीमों के लिए मैच खेला है। 2005 में पहला T20 मैच खेलने वाले गेल ने अभी तक 447 मैचों में 439 पारियां खेली हैं। जिनमें उनके खाते में विश्व में सबसे ज्यादा 22 शतकों व 87 अर्धशतकों के साथ सबसे ज्यादा 14,275 रन बनाए हैं। विश्व T20 क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी क्रिस गेल  के ही नाम है जो नाबाद 175 का है। उन्होंने इस प्रारूप में सबसे ज्यादा 1105 छक्के भी जड़े हैं।

सबसे ज्यादा रन डेविड वार्नर विराट कोहली क्रिस गेल शोएब मलिक किरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट