2023 वर्ल्ड कप नहीं बल्कि, IPL ट्रॉफी गंवाने पर फूट-फूटकर रोये थे विराट कोहली, 2 बार टूटा था दिल, खुद किया खुलासा

author-image
Pankaj Kumar
New Update
virat kohli revealed that his heart was broken twice in 2016

Virat Kohli: विराट कोहली बिना किसी विवाद के आधुनिक समय के महानतम बल्लेबाज हैं. बल्लेबाजी का कोई ऐसा रिकॉर्ड नहीं जो विराट के पास न हो. विराट (Virat Kohli) के पास अगर किसी चीज का मलाल है तो वो है अपनी कप्तानी में आईसीसी खिताब नहीं जीतना और उनके होते हुई पिछले 11 साल भारत के हाथ किसी आईसीसी ट्रॉफी का न आना. हाल ही में विराट ने एक बयान दिया जिसमें उन्होंने खिताब न जीत पाने की वजह से दिल टूट जाने वाली बात कही है.

एक साल में दो बार रोए थे Virat Kohli

  • विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर में कई ऐसे मौके आए हैं जब टीम इंडिया को खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. विश्व कप 2023 इसका सबसे हालिया उदाहरण है.
  • कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया है कि उनके करियर में कई ऐसे मौके आए हैं जब हार ने उनका दिल तोड़ दिया.
  • 2016 आईपीएल फाइनल में आरसीबी की एसआरएच से हार और टी 20 विश्व कप 2016 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद बुरी तरह टूट गए थे.

आईपीएल का यादगार सीजन रहा था

  • विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए आईपीएल 2016 यादगार सीजन रहा था. अपनी कप्तानी में अकेले दम उन्होंने आरसीबी को फाइनल में पहुँचा दिया था.
  • उस सीजन में 16 मैचों में 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाते हुए कुल 973 रन बनाए थे. आईपीएल के किसी एक सीजन में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया ये सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है.
  • फाइनल में भी कोहली ने 54 रन बनाए थे लेकिन 209 रन का पीछा कर रही आरसीबी को 8 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस हार विराट का बतौर कप्तान आईपीएल खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें- IPL 2024: पंजाब के इस गेंदबाज ने जसप्रीत बुमराह का तोड़ा सपना, तो विराट ने ऑरेंज कैप को बनाया अपना

सेमीफाइनल की हार कचोटती है

  • 2016 टी 20 विश्व कप भारत में खेला गया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 47 गेंद में नाबाद 89 रन की पारी खेलते हुए भारतीय टीम को 192 के स्कोर तक पहुँचाया था.
  • भारतीय टीम को इस मैच में वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से हरा दिया था. विंडीज ने 19.4 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया था और इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बनी थी.
  • सेमीफाइनल की हार ने विराट को तोड़ दिया था. विराट ने उस मैच में 89 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी लिया था.
  • विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद विराट के पास एक मौका है टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने का.

ये भी पढ़ें- VIDEO: विदाई मैच में हार के बाद हार्दिक को नजरअंदाज कर रोहित शर्मा को मनाती दिखीं नीता अंबानी, एक-दूसरे के बीच हुई लंबी बातचीत

Virat Kohli T20 World Cup 2024 IPL 2016