IND vs SA: मैच के चौथे दिन ग्राउंड्समैन की मदद करते दिखे Virat Kohli, वायरल हो रही तस्वीर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virat Kohli helps the groundsman on the 4t day

भारत-साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच विराट कोहली (Virat Kohli) टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन, इसके बावजूद वो मैच में किसी न किसी वजह से चर्चा में बने हुए हैं. चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से भारतीय समयानुसार 7:15 बजे तक रूका हुआ था. बारिश थमने के आगे मुकाबले को बढ़ाया गया. लेकिन, बारिश के दौरान की एक तस्वीर विराट (Virat Kohli) कोहली की वायरल हो रही है जिसमें वो अलग ही अंदाजा में देखा जा रहे हैं.

ग्राउंड्समैन की मदद करते नजर आए भारतीय कप्तान

Virat Kohli helps Africa groundsman on the 4t day

दरअसल वायरल हो रही हालिया तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भारतीय टेस्ट कप्तान एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं. जी हां जोहान्सबर्ग के द वांडर्स पिच पर वो अफ्रीकी ग्राउंड्समैन स्टाफ की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका ये रूप भारतीय फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इस कारण वो चर्चाओं में बने हुए हैं.

इससे पहले उनकी एक वीडियो भी वायरल हुई थी जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) डगआउट से ही भारतीय तेज गेंदबाज शमी को गेंदबाजी टिप्स देते हुए देखे गए थे. इसके बाद वो उस वक्त भी कुछ कहते हुए कैमरे में कैप्चर हुए थे जब शार्दुल ठाकुर और हनुमा विहारी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे और अंपायर गेंद बदल रहे थे. मैच में न होने के बावजूद कप्तान सुर्खियों में छाए हुए हैं.

अफ्रीका के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है मुकाबला

South Africa

विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा बात करें चौथे दिन के खेल की तो बारिश ने कई घंटों तक विलेन का किरदार निभाया. जिस तरह से वांडर्स की पिच पर लगातार बारिश हो रही थी उसे देखते हुए मैच का चौथा दिन रद्द माना जा रहा था. लेकिन, 7 बजे के बाद मौसम ने अपना रूप बदला और फिर से मुकाबला शुरू करवाया गया.

इस मुकाबले में मेजबान टीम जीत के बेहद करीब है. तो वहीं भारत को इतिहास रचने के लिए 7 विकेट की दरकार है. हालांकि जिस तरह से कप्तान डीन एल्गर और तेम्बा बावूमा बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए तो ऐसा इस मुकाबले में मेजबान का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.

Virat Kohli IND vs SA 2nd test 2022 IND vs SA Johannesburg Test 2022