विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, बस करना होगा ये काम!

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli के पास Sachin Tendulkar का एक और रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, बस करना होगा ये काम!

Virat Kohli- Sachin Tendulkar: भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में आखिरकार विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने वनडे क्रिकेट में 50 अर्धशतक यानी 50 शतक पूरे कर लिए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे बड़े मैचों में उन्होंने ऐसा किया था. किंग कोहली के पास मास्टर ब्लास्टर का एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. हालाँकि, ये रिकॉर्ड उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि वह रिकॉर्ड क्या है

Virat Kohli के पास Sachin Tendulkar का एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

publive-image

दरअसल, सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) ने साल 1998 में 9 वनडे शतक लगाए थे, जो एक रिकॉर्ड है. अब तक कोई भी बल्लेबाज वनडे फॉर्मेट में एक साल में 9 शतक लगाने का कारनामा नहीं कर पाया है. ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli)के पास भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है, हालांकि उनके लिए इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी मुश्किल है. 2023 में अब तक विराट वनडे फॉर्मेट में 6 वनडे शतक लगा चुके हैं. सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए उन्हें 3 शतक लगाने होंगे. उसी रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए चार शतक लगाने होंगे.

लगातार चार मैचों में  बनाने होंगे रन

publive-image

हालांकि, विराट कोहली (Virat Kohli)के लिए यह आसान नहीं होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल वर्ल्ड कप फाइनल के बाद 4 वनडे मैच खेले जाने हैं. मालूम हो कि फाइनल के बाद कोहली को दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इन सभी मैचों में उन्हें लगातार शतक लगाने होंगे. तब वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के इस महान रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे. लेकिन अब सवाल यह उठता है कि क्या वह वर्ल्ड कप फाइनल के बाद ये वनडे मैच खेलेंगे या नहीं. क्योंकि चयनकर्ता भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवाओं को मौके भी दे सकते हैं.

सिर्फ 2 शतक लगाकर विराट कोहली तोड़ देंगे इन दिग्गजों का रिकॉर्ड!

अगर विराट कोहली(Virat Kohli) सिर्फ 2 शतक भी बना लें तो भी वह सौरव गांगुली, रोहित और डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. सौरव गांगुली, रोहित शर्मा और डेविड वार्नर ने 7-7 शतक लगाने का कारनामा किया है। इसके अलावा अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके 50 वनडे शतकों की बात करें तो उन्होंने 113 गेंदों में 117 रन बनाए.

उनके साथ टीम इंडिया के बाकी टॉप-5 बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. नतीजा ये हुआ कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी. अब टीम इंडिया 19 नवंबर को फाइनल मैच खेलेगी.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा, लिस्ट में टीम इंडिया को परेशान करना वाला प्लेयर भी शामिल

Virat Kohli sachin tendulkar INDIA VS NEW ZEALAND