भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के 71वें शतक भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी हो रहा है. विराट कोहली ने पिछले दो सालों में कोई शतक अपने खाते में नहीं जोड़ पाए हैं. जिनकी गाड़ी 70वे शतक पर ही अटक गई है. वहीं विराट के फैंस 71वें शतक को लेकर काफी उत्सुक है कि उनके बल्ले से शतकीय पारी कब देखने को मिलेगी.
पाकिस्तान में भी है Virat Kohli के 71वें शतक इंतजार
Don't wanna tweet much in PSL, but 1 thing I've found just too hard to ignore.
— Hassan Cheema (@mediagag) January 31, 2022
Find it fascinating that everyone I talk to rn, from our guys to Pakistan team guys in other teams, everyone's hoping (& in some cases PRAYING) for Kohli to get a 💯.
Game recognize game like no other
हसन चीमा ने ट्वीट करते हुए लिखा,
‘मैं पीएसएल के दौरान ज्यादा ट्वीट नहीं करना चाहता था लेकिन एक ऐसी चीज थी जिसे मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता था. मुझे यह देखकर खुशी हुई कि आज कल मैं पाकिस्तानी टीम जिससे भी बात कर रहा हूं हर कोई विराट कोहली के शतक की उम्मीद लगाए बैठे हैं. खिलाड़ी ही खिलाड़ी को पहचानता है.'
पाकिस्तान में भी है Virat Kohli की फैन फॉलोइंग
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भले ही इस वक्त खराब फॉर्म से जूंझ रहे हों लेकिन इसके बावजूद भी दुनिया भर में उनकी फैन फॉलोइंग में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है. विराट के इंस्टाग्राम पर 150 मिलियन फॉलोअर्स हो गए. वो इस मुकाम तक पहंचने वाले भारतीय बन गए हैं. विराट कोहली की लोकप्रियता भारत में ही नहीं सीमित नहीं है. विराट को वर्ल्ड लेवल पर पसंद किया जाता है.
भारते के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी विराट कोहली को खूब पसंद किया जाता है. जबकि भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट में 36 का आकड़ा रहता है. दोनों मुल्कों के लोग फिरकी लेने से जरा भी नहीं चूकते हैं. पीएसल में काम करने वाले हसन चीमा लीग की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड के स्ट्रेटजी मैनेजर हैं. वह पाकिस्तानी क्रिकेट से लंबे से जुड़े रहे हैं.
जिन्होंने अब ट्विट किय़ा जिसमें वो विराट कोहली के 71वें शतक का इंतजार कर रहे हैं. जैसा की सभी भारतीय चाहते है विराट के बल्ले से एक बड़ी और शतकीय पारी देखने को मिले.