Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को हाल के दिनों में अहम मैचों या फिर सीरीज से पहले कई बार छुट्टी लेते हुए देखा गया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन में खेले गए पहले टेस्ट से पूर्व भी वे छुट्टी लेकर लंदन गए थे. अब खबर आ रही है कि विराट ने एक बार फिर इंग्लैंड दौरे से पहले बीसीसीआई से छुट्टी मांगी है. आईए जानते हैं इस बार विराट की छुट्टी की वजह क्या है.
Virat Kohli ने BCCI से क्यों मांगी छुट्टी?
विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीसीसीआई से इस बार एक बेहद अहम और महत्वपूर्ण कार्य के लिए छुट्टी मांगी है और ये कार्य उनका निजी कार्य नहीं है. दरअसल, 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) होनी है. ये कार्यक्रम में केंद्र सरकार, उत्तरप्रदेश सरकार और राम मंदिर निर्माण समीति द्वारा भव्य स्तर पर मनाया जा रहा है और इसमें शामिल होने के लिए विराट को निमंत्रण पत्र भेजा गया है. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विराट वे बीसीसीआई से एक दिन की छुट्टी ली है. विराट की पत्नि अभिनत्री अनुष्का शर्मा को भी कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता मिला है.
Virat Kohli has taken permission from the BCCI to attend the Ram Temple Consecration in Ayodhya.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 16, 2024pic.twitter.com/lKBBFEpZCa
25 तारीख से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 25 जनवरी से शुरु हो रहा है. इसलिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इस टेस्ट से पहले अभ्यास के लिए कैंप में होंगे और किसी को भी बिना इजाजत कैंप से बाहर नहीं जाना होगा. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता मिला है इसलिए उन्होंने इस भव्य कार्यक्रम में सहभागिता के लिए बीसीसीआई से छुट्टी ली है.
इन क्रिकेटर्स को भी मिला न्योता
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यौता मिलने वाले क्रिकेटर्स में सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) का ही नाम शामिल नहीं है. सचिन तेंदुलकर और पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी इस भव्य कार्यक्रम का न्यौता मिला है. हालांकि 22 जनवरी को ही ये पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा कि क्रिकेट जगत के किन किन खिलाड़यों को न्यौता भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में वापसी की झूठी उम्मीद लगाए बैठे हैं ये 3 खिलाड़ी, एक तो करना चाहता है विराट कोहली की बराबरी
ये भी पढ़ें- 6 महीने पहले था स्टार, अब हो गया बेकार, इस घाकड़ खिलाड़ी का T20 वर्ल्ड कप से पत्ता कटना तय