SA vs IND: इस धाकड़ खिलाड़ी की टेस्ट टीम में हुई एंट्री, अब दक्षिण अफ्रीका की खैर नहीं, अकेले मैच जिताने का रखता है दम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
sa vs ind

दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में मात देने के बाद भारतीय टीम (SA vs IND) टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना  बहाया है। 26 दिसंबर से सेंचुरियन के मैदान पर इस श्रृंखला का आगाज होगा। वहीं, इस मैच से पहले टीम इंडिया (SA vs IND) के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, टीम में एक स्टार खिलाड़ी की एंट्री हुई है।

SA vs IND: भारतीय टेस्ट टीम में हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री

SA vs IND

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी हो गई है। वह सीरीज शुरू होने से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं। हाल ही में खबर आई थी विराट कोहली एक फैमिली इमरजेंसी के लिए अचानक घर लौटना पड़ा है। लेकिन अब इसको लेकर अपडेट आई है कि विराट कोहली फैमिली इमरजेंसी के चलते नहीं बल्कि एक प्लान्ड ट्रिप पर लंदन गए थे। BCCI अधिकारी ने जानकारी दी कि,

"विराट कोहली वह मैच (इंट्रा स्क्वॉड मैच) नहीं खेलने वाले थे। टीम मैनेजमेंट को उनके प्लान और शेड्यूल के बारे में पता था, और यह कोई ऐसी घटना नहीं है जो रातोरात या किसी फैमिली इमरजेंसी के कारण हुई हो। जिस खिलाड़ी की बात हो रही है उसे देखो, वह विराट कोहली हैं। जब इन चीजों की बात आती है तो उनकी चीजें प्लान्ड होती है। उनकी लंदन टिप के बारे में पहले ही बता दिया गया था और योजना बना ली गई थी।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

SA vs IND: सेंचुरियन के मैदान पर रहा है शानदार प्रदर्शन 

virat kohli

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) का सेंचुरियन के मैदान पर प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इस मैदान पर उन्होंने आज तक दो मैच खेले हैं, जिसमें से एक मुकाबले में शतक भी जड़ा है। विराट कोहली ने दो मैच में 58.13 के औसत से 211 रन बनाए हैं। यहां पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन का रहा है। लिहाजा, भारतीय टीम प्रबंधन को विराट कोहली से पहले मैच (SA vs IND) में धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हाल ही में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में किंग कोहली की परफ़ोर्मेंस बेहद ही प्रभावशाली रही है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

bcci team india indian cricket team sa vs ind SA vs IND 2023