Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है, जिसका पहला मैच इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम करते हुए सीरीज़ पर 1-0 की बढ़त बनाई. भारतीय टीम इस मैच में अच्छा खेल कर भी हार गई, क्योंकि भारत ने चौथे दिन खराब बल्लेबाज़ी का मुज़ायर पेश किया है. अब तक इस सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने दो मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है, जबकि बचे हुए तीन मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. हालांकि बचे हुए तीन मुकाबले के लिए विराट कोहली की उपल्बधता अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है.
शुरुआती दो मैच के लिए बाहर हुए थे Virat Kohli
बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ हो रही 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मैच के लिए विराट कोहली को भी शामिल किया था. हालांकि वे सीरीज़ से 3 दिन पहले उन्होंने अपना नाम वापिस ले लिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेस रिलीज़ में कहा था कि विराट ने नीजी कारणों से दो टेस्ट मैच के लिए छुट्टी मांगी है, जिसे हमने स्वीकार कर लिया है. हालांकि बीसीसीआई ने इस दौरान ये नहीं बताया था कि विराट कब वापसी करेंगे?. इस पर अभी भी संशय बरकरार है.
कब लौटेंगे Virat Kohli?
बीससीआई ने अब तक आखिरी तीन मैच के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि विराट कोहली तीसरे मैच में वापसी करेंगे. हालांकि अब तक विराट की वापसी को लेकर कुछ भी बोर्ड द्वारा स्पष्ट नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि बोर्ड को अभी तक विराट कोहली (Virat Kohli)की ओर से वापसी को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है.
लौटना बेहद ज़रूरी
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत का बल्लेबाज़ी विभाग पूरी तरह संघर्ष करता हुआ नज़र आया. कोई भी बल्लेबाज़ ज़िम्मेदारी पारी नहीं खेल सका, जिसकी वजह से भारत को 28 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि बचे हुए तीन मैच में विराट कोहली का टीम में वापसी करना भारतीय नज़रिए से बेहद ज़रूरी है. वे एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने अब तक मौजूदा भारतीय टीम में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेला है.
ये भी पढ़ें: शिखर धवन का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प जानकारियां
ये भी पढ़ें: जब तक भारत के लिए खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी, तब-तब भारत को मिलेगी शर्मनाक हार, टीम इंडिया को लगा रहे पनौती